जसराना मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 5 अक्टूबर को

कुचामनसिटी। श्री अल्लूबापजी महाराज मन्दिर समिति जसराना व लायन्स क्लब कुचामनसिटी के संयुक्त तत्वावधान मे समस्त ग्रामवासी जसराना व नवयुवक मण्डल जसराना के सहयोग से दिनांक:- 05-10-2020 सोमवार को श्री अल्लूबापजी मन्दिर जसराना मे प्रातः 9 बजे से मध्याह्न 3 बजे तक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

क्लब अध्यक्ष लायन श्यामसुन्दर सैनी ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण प्रायः सभी ब्लड बैंकों में रक्त की कमी चल रही है, लिहाजा पीडित मानवता की सेवार्थ यह शिविर आयोजित किया जा रहा है ।

क्लब सचिव लायन हेमराज पारीक ने बताया कि शिविर मे कोविड-19 गाइडलाईन का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। जसराना सरपंच बृजमोहन गावडिया ने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं मे बहुत उत्साह हैं।