*नगरी विकासखण्ड के शिक्षक 2 अक्टूबर को करेंगे सत्याग्रह आंदोलन*

*नगरी विकासखण्ड के शिक्षक 2 अक्टूबर को करेंगे सत्याग्रह आंदोलन*

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू,प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेंद्र पारीक के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की जिला अध्यक्ष डॉ.भूषण लाल चंद्राकर,जिला उपाध्यक्ष तीरथराज अटल,श्रीमती बी.यदु जिला महिला प्रभारी नगरी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कौशल,सचिव टीकम सिन्हा,कोषाध्यक्ष तोमल साहू एवं कैलाश सोन प्रांतीय सदस्य आईटी सेल छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कहा है कि सभी विभाग में पदोन्नति जारी है किंतु शिक्षा विभाग ने अभी तक पदोन्नति नहीं की है।सबसे ज्यादा प्रभावित सहायक शिक्षक संवर्ग है जिन्हें न्यूनतम वेतन मिलता है। 10 वर्ष की सेवा में क्रमोन्नति व 5 वर्ष की सेवा में पदोन्नति का नियम है किंतु हजारों शिक्षक संवर्ग को 23 वर्ष की शिक्षकीय सेवा में भी क्रमोन्नति व पदोन्नति नहीं दी गई है।
प्रदेश में प्राथमिक शाला में प्रधान पाठक के 22 हजार पद रिक्त हैं शिक्षक एलबी संवर्ग को ही वहां प्रभारी का दायित्व निर्वहन करना पड़ रहा है इस स्थिति में उन्हें पदोन्नति देकर विभाग की गुणात्मक व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है एवं इससे शिक्षकों को वित्तीय लाभ के साथ सेवा संतुष्टि मिल सकती है।
क्रमोन्नति देने सरकार ने घोषणापत्र में कहा है, सहायक शिक्षक संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने का वादा किया गया है, पुरानी पेंशन बहाली की कार्यवाही करने घोषणापत्र में लेख है, इन मुद्दों पर शासन ने लगातार मांग के बाद भी कोई योजना नही बनाया है, अनुकम्पा नियुक्ति के सैकड़ो प्रकरण धूल खा रहे है, महंगाई भत्ता लंबित है।20-23 वर्षों से एक ही संस्था, एवं समकक्ष पद एवं योयता, अर्हता पर कार्य कर रहे एल बी संवर्ग के शिक्षकों को पदोन्नति के सीमित अवसर प्रदान किये गए हैं, जो शोषण, अन्याय व भेदभावपूर्ण व्यवहार है।
अतः लगातार शोषण, अन्याय व भेदभाव के विरोध में 02 अक्टूबर को सत्याग्रह संदेश के माध्यम से शिक्षक अपना अधिकार मांगते हुए सरकार तक ट्वीटर तथा सोसल मीडिया के माध्यम से अपनी बात पहुचायेंगे।
संगठन मंत्री शांतनु साहू,उपाध्यक्ष गिरधारी साहू,डॉ.आशीष नायक,डोमार सिंग ध्रुव,सुरेश ध्रुव,खम्मन गंजीर,महेश कोषरे,सिधेश्वर साहू,पुष्पेंद्र साहू,खिलेश्वर साहू,ओमप्रकाश देव,मोहित साहू,प्रफुल्ल सिंहसार,देवप्रकाश ताम्रकर,प्रदीप बनपेला,हेमंत ठाकुर,संतोष कुंजाम,महेश सोरी,देवेंद्र साहू,श्रवण देवांगन,मिलाप देवांगन,टिकेश साहू,धनंजय साहू,श्रीमती निशा साहू,सावित्री साहू ने नगरी विकासखंड के सभी शिक्षक साथियों से 2 अक्टूबर के सत्याग्रह में शामिल होने की अपील की है।