विश्व हृदय दिवस पर कुचामन में वेबीनार सम्पन्न, डॉ. सुनील जैन ने मुख्य वक्ता के रूप में किया सम्बोधत

कोरोना बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग रखें, डॉक्टर से डिस्टेन्सिग नहीं डॉक्टर जैन

कोरोना काल में ह्रदय रोगी बरतें विशेष सावधानी, इम्यूनिटी बढ़ाना एवं मास्क बचाव के प्रमुख उपाय

विश्व हृदय दिवस पर वेबीनार सम्पन्न, डॉ. जैन ने मुख्य वक्ता के रूप में किया सम्बोधत

कुचामन सिटी। लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा मंगलवार को विश्व हृदय रोग दिवस पर ?कोरोना व हृदय रोग? पर विषयक ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष लायन श्यामसुंदर सैनी ने बताया कि 29 सितंबर को हर वर्ष विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। ह्रदय दिवस की शुरुआत सन् 2000 में की गई थी, पूरी दुनिया में दिल के दौरे से हर वर्ष 1 करोड से अधिक लोगों की मौत हो जाती है। इनमें से 50 प्रतिशत लोग अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं, जिसके लिए जागरूक होना बेहद जरूरी है। यह दिवस हृदयरोग के बारे में जागरूकता फैलाने और रोकथाम और नियंत्रण के उपायों का प्रचार-प्रसार करने के लिए मनाया जाता है। क्लब सचिव लायन हेमराज पारीक ने बताया कि कहा कि हृदय रोगियों के लिए कोरोना संक्रमण अधिक खतरनाक है, लिहाजा ह्रदय रोगी विशेष सावधानी बरतें। लॉयन एडमिनिस्ट्रेटर श्याम सुंदर मंत्री ने कहा कि लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी हृदय रोगियों की सेवार्थ लंबे समय से सेवा कार्य कर रहा है। उन्होंने लायंस क्लब द्वारा आयोजित मासिक हृदय रोग जाँच शिविर को 10 वर्ष पूर्ण होने पर क्लब सदस्यों एवं डॉक्टर सुनील जैन को बधाई दी। वेबीनार संयोजक एवं लॉयन्स क्लब उपाध्यक्ष लॉयन मनोहर पारीक ने संचालन किया।

यह बात कही डॉ. जैन ने-ह्रदय रोग और कोरोना विषयक सेमिनार को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता सवाईमानसिंह अस्पताल जयपुर के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ लायन डॉक्टर सुनिल जैन ने कहा कि कोविड-19 रोगी जो हृदय रोग से ग्रसित हैं या जिनमें हृदय रोग होने का जोखिम है, उनकी जान का ख़तरा अधिक रहता है, यह बात बड़े पैमाने पर हुए एक अध्ययन में सामने आई है। डॉक्टर जैन ने कहा कि सोशल डिस्टेंस सिंह कहा ज़रूर पालन करें लेकिन चिकित्सकों एवं मेडिकल स्टाफ़ से संपर्क में अवश्य रहे किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर घर बैठे रहने के बजाय उसका समय पर इलाज कराएं कोरोना के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लें तथा जाँच करवाएं। डॉक्टर जैन ने कहा कि कोरोना से बचाव ही इसका उपचार है, रिपोर्ट निगेटिव आने के बावजूद भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां आ सकती है ,लिहाज़ा इस बीमारी को हल्के में नहीं ले। वेबीनार से लुधियाना के डॉक्टर नवीन, हैदराबाद से व्यवसायी सुरेश लाटा, कुचामन विकास समिति के कार्यकारी अध्यक्ष नटवरलाल बक्ता, लॉयन आशीष मंत्री, दामोदर झंवर सहित कई प्रबुद्धजन जुड़े तथा अपनी शंकाएं डॉक्टर जैन के समक्ष रखी। लॉयन्स क्लब के संभागीय अध्यक्ष रमेश बोहरा परबतसर ने इस वेबीनार को अत्यंत उपयोगी बताया तथा लॉयन्स क्लब कुचामन सिटी के सेवा कार्यों की प्रशंसा की।