कुचामन स्टेशन पर सुविधा विस्तार हेतु मंडल महाप्रबंधक से मिला प्रतिनिधि मंडल

उतर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक से मिला कुचामन विकास समिति का शिष्टमंडल
कुचामन विकास समिति के शिष्टमंडल में अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा एवं उपाध्यक्ष श्याम सुन्दर मंत्री आज उतर पश्चिमी रेलवे के मुख्यालय जयपुर मे महाप्रबन्धक से मिलकर मलानी एक्सप्रेस के ठहराव के साथ ही कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्री प्रतिक्षालय, रिटायरिंग रूम, जीआर पी चौकी, पानी की सुविधा, बाहरी एवं स्टेशन क्षैत्र में हाई मास्क लाईट की सुविधा आदि विषयों पर प्रतिवेदन देकर चर्चा की एवं महा प्रबन्धक महोदय ने स्टोपेज के लिये प्रस्ताव भेजने का आश्वासन दिया एवं स्टेशन पर माँगी गई सुविधाओं को पुरा कराने का आश्वासन दिया । समिति के पदाधिकारियों ने विकास समिति के कार्यों कि जानकारी का फ़ोल्डर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया । मुख्य परिचालन अधिकारी तरूण जैन के कार्यालय में भी नये टाईम टेबल मे ठहराव को जोड़ने के लिये पत्र देकर निवेदन किया ।