पुलिस जवान पर फायरिग करनेे वालेे 2 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में

डग/सिटी अपडेट/अमित अग्रवाल। झालावाड़ ज़िले के डग थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ मामले में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर फायरिंग करने वाले अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ गए है। जिला पुलिस अधीक्षक महोदया डाॅ किरण कंग सिद्धू ने बताया कि दिनांक 25 सितंबर को रात्री के समय में पुलिस थाना गंगधार की टीम पर हुई फायरिग के मामले में आज दिनांक 28.09.2020 को पुलिस थाना डग द्वारा बस स्टैण्ड ईदगाह के पास आगर मध्यप्रदेश से अभियुक्तगण 1.आरीफ पुत्र चमन खान जाति पठान मुसलमान उम्र 30 साल निवासी घाटाखेडी थाना डग जिला झालावाड 2. आमीर खान पुत्र आमान खान जाति पठान मुसलमान उम्र 28 साल निवासी चाचुरनी थाना डग जिला झालावाड को डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया हैं।
घटना का विवरण:- पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तारीख 25.09.2020 को थानाधिकारी थाना
गगधार मय टीम के थाना गगधार के मुकदमा नम्बर 249/2019 धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट में 173(8) सीआरपीसी में फरार चल रहे मुलजिम आरिफ खान पुत्र चमन खान जाति मुसलमान निवासी घाटाखेडीथाना डग को मुखबीर की सूचना पर पकडने के लिये घाटाखेडी, राजपुरा थाना ईलाका डग गये थे। जहां पर पुलिस थाना गगधार की टीम द्वारा आरीफ खान को पकडने के लिये नाकाबन्दी की जा रही थी कि दौराने नाकाबन्दी समय करीब 09.00 रात मेंआरीफ खान घाटाखेेड़ी की तरफ से मोटरसाईकिल लेकर आया जिसको उक्त पुलिस टीम द्वारा पकड भी लिया।लेकिन आरीफ खान द्वारा टीम का पकडने पर विरोध किया व अपनी मोटरसाईकिल से आगे आगे चल रहे अपने साथी आमीर खान को चिल्ला कर पुलिस टीम पर फायर कर छुडाने के लिये कहा। इस पर आरीफ के साथी आमीर खान ने अपने पास की पिस्टल से पुलिस टीम पर फायर किया। जिससे पुलिस टीम में शामील मातादीन शर्मा कांस्टेबल के जबडे पर गोली लगी। उसके बाद आमीर ने पुलिस द्वारा पकडे हुये आरीफ खान को छुडा लिया व अपने साथी आरीफ खान को अपनी मोटरसाईकिल पर बिठा कर फायर करते हुये फरार हो गये। इस पर थाना डग पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। घटना की गम्भीरता का देखते हुये। पुलिस अधीक्षक महोदया स्वंय ने घटनास्थल का जायजा लिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन मेंं व वृत्ताधिकारी वृत्त भवानीमण्डी गोपीचन्द मीणा,वृत्ताधिकारी वृत्त गगधार ब्रजमोहन मीणा के सुपरविजन में निम्न थानाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीमो का गठन कर मुलजिमान की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये। इस पर गठीत टीमो द्वारा राजस्थान मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाको में पहुच कर मुलजिमानो के सम्भावित स्थान पर दबिश दी। मुलजिमान की तलाश हेतु तकनिकी सहायता ली गई। थाना इलाका डग के जंगलो में तलाश की गई। दौराने तलाश आज दिनांक 28.09.2020 को जर्ये मुखबिर खास सूचना मिली की उक्त घटना में लिप्त दोनो मुलजिम बस स्टैण्ड ईदगाह के पास आगर मध्यप्रदेश से कही निकलने की
फिराक मेंहैं। जिस पर थानाधिकारी थाना डग मय हमराही जापते के मुखबीर के बताएगये स्थान पर पहुचा जहां से अभियुक्तगण 1. आरीफ पुत्र चमन खान जाति पठान मुसलमान उम्र 30 साल निवासी
घाटाखेडी थाना डग जिला झालावाड 2. आमीर खान पुत्र आमान खान जाति पठान मुसलमान उम्र 28 साल निवासी चाचुरनी थाना डग जिला झालावाड को डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त:- 1. आरीफ पुत्र चमन खान जाति पठान मुसलमान उम्र 30 साल निवासी घाटाखेडी थाना डग जिला झालावाड2.आमीर खान पुत्र आमान खान जाति पठान मुसलमान उम्र 28 साल निवासी चाचुरनी थाना डग जिला झालावाड।
गठित पुलिस टीम:1.थानाधिकारी थाना डग श्री बन्नालाल उ.नि. मय थाना जाप्ता , 2. थानाधिकारी गंगधार संजयप्रसाद मय थाना जाप्ता 3.थानाधिकारी थाना उन्हैल भवरसिह उ.नि.मय थाना जाप्ता 4.थानाधिकारी पगारिया,रामप्रसाद उ.नि.मय थाना जाप्ता 5.थानाधिकारी रायपुर इस्लाम अली उ.नि. मय जाप्ता 6.जिला विशेष टीम प्रभारी धर्माराज उ.नि.,कानि.निरजन कुमार, धर्मन्द्रसिंह, संदीप सोमरा, मदन गुर्जर, रवि सिंह, रामनारायण रहे।