सावधान वाहन बुकिंग पर भेजने सें पहले कर ले पूरी तस्दीक नहीं तो वाहन लूटपाट के अलावा बन सकता है हत्या का कारण

बुकिंग के बहाने लगजरी वाहन लूटनें व हत्या करने वाले गिरोह के तीन आरोपीत मय सामाग्री हुए गिरफ्तार, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफल हुई सूरजपुर पुलिस

सूरजपुर ।कभी-कभी हमारी छोटी सी लापरवाही कहे या क्षणिक सुख का लालच अनजाने में अपराधियों के जाल में बड़ी आसानी से फसकर ना केवल एक बड़े हादसे का शिकार हो जाते है ।वरन अपराधीयों के जद में फसकर हत्या व लूटपाट जैसे घटनाओं शिकार बड़ी आसानी से हो जाते हैं। ऐसा ही अपराधीक प्रवृत्ति से जुड़े कुछ लोगों द्वारा जो पड़ोसी राज्यों एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षित ठिकाना बनाकर लग्जरी वाहनों को पहले बुकिंग के नाम से एक स्थान से दूसरी स्थान तक आने-जाने के लिए बकायदा वाहन सें कभी चालक या वाहन स्वामी जो वाहन चालक बतौर इनके जाल में फसकर इनके बताएं मंजिल तक छोड़ने के लिए जाते वक्त सुनसान स्थान पर कभी बेहोश कर तो कभी प्राणघातक हमला कर हत्या तक की वारदात अंजाम देकर वाहन को लूटकर बड़ी आसानी से फरार हो जाते हैं।इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए अपनी वाहनों को अनजाने शख्सियत को किराए पर भेजने से पहले या तो पूरी तरह तस्दीक कर ले और आधार कार्ड, पहचान पत्र सहित मोबाइल नंबर जैसें महत्वपूर्ण कागजों को लेकर ही वाहनों को किराए पर जिसें आमतौर पर बुकिंग भी कहा जाता है।भेजने से पहले इन जरूरी दस्तावेजीक जानकारी लेकर ही भेजे यह सार्वजनिक अपिल सरगुजा रेंज आईजी रतनलाल डांगी नें सूरजपुर पुलिस द्वारा झारखंड राज्य के अपराधीयों द्वारा रायपुर से स्कार्पियों वाहन बुकिंग कर लूटपाट के लिए प्रतापपुर से कुछ दूर पहले वाहन चला रहे शख्स को देशी कट्टे से फायर कर हत्या की कोशिश करनें पर असफल होने पर हथौड़े से प्राणघातक हमला कर लहूलुहान हालत में छोड़कर वाहन लेकर फरार हो गए, वहीं दूसरी तरफ गंभीर रूप से चोटिल होने की वजह से मौके पर ही वाहन चला रहे बेमेतरा निवासी व्यक्ति की मौत हो गई।इस घटना की सूचना मिलने के बाद आईजी रतनलाल डांगी व एसपी राजेश कुकरेजा के कुशल नेतृत्व एवं अनुभव से पुलिस टीम ने लगातार करीब 26 दिनों तक पूरी मेहनत व लग्न के साथ मामले की बारीकी से जांच करनें पर इस गिरोह के अपराधीयों को झारखंड राज्य की सरहद रमानुजगंज से लूट की वाहन, घटना में उपयोग किया गया सामाग्रियों सहित मामले में तीन आरोपीयो को कड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।इसपर सरगुजा रेंज आईजी ने लगातार मामले पर बारीकी से जांच कर अंधेकत्ल व लूटपाट की घटना को सुलझाने वाले पुलिस टीम के सदस्यों को बकायदा हौसला अफजाई नगद इनाम देने की घोषणा किया है।वही दूसरी तरफ इस अहम मामले को सुलझाने में सफलता प्राप्त करने में सूरजपुर पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा के कुशल नेतृत्व व अनुभव से एक और सफलता दर्ज कर अपनी सक्रियता को बरकरार रखने में सफलता के इबारत दर्ज करती जा रही है।

इस तरह आया मामला सामने व कड़ी से कड़ी जोड़कर सुलझी अंधेकत्ल की गुत्थी-बीते 31 अगस्त को प्रतापपुर पुलिस थाने में स्थानीय प्रतापपुर के कदमपारा निवासी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने यह जानकारी दर्ज कराई की वह अमरकंटक से वापस प्रतापपुर आने के दौरान रात्रि करीब 12.40 बजे ग्राम खोरमा मेन रोड पर एक गंभीर रूप चोटिल अवस्था में सर से खुन लगातार बहाने के साथ पड़ा हुआ है। सूचना पर मर्ग क्रमांक 87/2020 धारा 174.कायम कर तत्काल घटना स्थल पर थाना प्रभारी विकेश तिवारी पुलिस टीम के साथ पहुंचे।जहां संबंधित व्यक्ति की मौत होने से शव व मौका पंचनामा के साथ घटना स्थल पर बारीकी से निरीक्षण के उपरांत पीएम के लिए भेज दिया।डाक्टरों नें शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु न्यूरोजेनिक साॅक व हत्यात्मक प्रकृति का होना लेख करने पर हत्या का मामला अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज कर मृतक की शिनाख्त के साथ गंभीर प्रवृत्ति के इस घटना से एसपी श्री कुकरेजा को अवगत कराया।इसके उपरांत एसपी से.प्राप्त निर्देश का परिपालन करते हुए पुलिस टीम ने सभी बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक जांच कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करने एवं अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी आसपास क्षेत्र में करने एवं सोशल मीडिया पर पहचान या शिनाख्त के लिए मृतक के संबंध में जानकारी प्रेषित करनें पर 02 सितंबर को मृतक की शिनाख्त बेमेतरा के चितरेन साहू उम्र 40 वर्ष ग्राम मनियारी थाना साजा जिला बेमेतरा के रूप में हुआ।इसके उपरांत मृतक के पिता दुष्यन्त साहू को शव को खोदकर सुपुर्द किया गया।वहीं मामला अंधेकत्ल से जुड़ा होने और मृतक की पहचान बेमेतरा निवासी के रूप में होने पर एसपी राजेश कुकरेजा ने मामले की जांच के लिए एसडीओपी राकेश पाटनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम को मामले की जांच बारीकी से करनें व इसकी जानकारी आईजी रतनलाल डांगी को दिया गया।इसके उपरांत जांच टीम द्वारा मृतक के परिजनों सहित परिचितों का बयान लेने पर यह जानकारी प्राप्त हुआ कि मृतक वाहन क्रमांक सीजी 04 एचए 0216 को बुकिंग में लेकर दो अज्ञात व्यक्तियों को रायपुर बस स्टैण्ड पण्डरी से लेकर प्रतापपुर के लिए निकला था।इस दौरान मामले के अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए थाना प्रभारी विकेश तिवारी पुलिस टीम के साथ रायपुर पहुंंचकर पंडरी बस स्टैंड के आसपास कार्यरत एजेंटों ,स्थानीय रहवासियों एवं होटल व लाजो में बारीकी से पूछताछ करने के अलावा शहर में लगे सीसीटीव्ही कैमरा कें फुटेज, होटलों व लाजों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज सहित आने जाने वाले रजिस्टर की जांच करनें पर11 सितंबर को आजाद चौक के पास स्थित सिटी प्लस होटल के रजिस्ट्रर चेक करने पर संदिग्ध लोगों के रूप में तीन व्यक्ति फैजान, अलीशान एवं फुरखान के नाम से रूकने की जानकारी मिली व होटल के मैनेजर से पूछताक्ष पर उसने बताया कि इन तीनों के पास किसी भी तरह का अतिरिक्त सामाग्री नहीं था।इसके बाद मृतक के फोटो एवं सीसीटीव्ही कैमरा से प्राप्त फोटो को मिलाने पर मृतक का फोटो व तीनों व्यक्तियों के संबंध में होटल मैनेजर से उनका आधार कार्ड एवं ड्राईवरी लायसेंस सहित दर्ज मोबाईल नंबर जांच टीम ने प्राप्त किया।वहीं दूसरी तरफ मामले पर सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा द्वारा प्राथमिकता से सबसे अहम कड़ी बतौर सूचना तंत्र को सशक्त बनाने सें सक्रिय व आधुनिक तकनीक से लैंस सूचना तंत्र से मुखबिर के हवाले से 26 सितंबर को यह जानकारी प्राप्त हुइ कि संबंधित संदेही रामानुजगंज में एक रूम में रूके है ।उक्त सूचना एसपी श्री कुकरेजा के जानकारी मे आते ही उन्होंने थाना प्रतापुपर की पुलिस टीम को इसके रेड कार्यवाही कर पुछताछ के लिए पकड़ने के लिए निर्देश देकर तत्काल रवाना होने के लिए निर्देश दिया।इसके परिपालन में रामानुजगंज पहुंची पुलिस टीम ने संदेही तीनों व्यक्तिओं को मुखबिर के हवाले से मिली जानकारी अनुसार स्थान पर पहुंचकर औचक दबिश देकर गिरफ्तार किया एवं कमरे के अंदर ही मृतक से लूटपाट की गई वाहन का नंबर सीजी 04 एचए 0216 प्लेट भी जप्त किया गया। संदेह के आधार पर जब इन तीनों से पुलिस टीम ने बारीकी सें पूछताछ करनें पर इन्होंने अपनी पहचान क्रमशः शाहिद खान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सरकोनी , फैजान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम मझयांव व सरवर उम्र 23 वर्ष ग्राम सुकबाना सभी झारखंड राज्य के गढवा जिले के रहवासी बतौर अपनी पहचान बताई।इसके अलावा लगातार पुछताछ में मामले में अपनी संलिप्तता एवं लूट कर हत्या करना तीनों ने स्वीकार किया।इसके पश्चात इनके पास से घटना में उपयोग हुए देशी कट्टा,हथौड़ी ,लूटपाट की वाहन, चोरी की मोटरसाइकिल सहित अन्य सामाग्रियों को जप्त कर प्रतापपुर पुलिस थाने लाकर विधीवत गिरफ्तार किया है।

इस तरह से दिया था सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम-सूरजपुर पुलिस टीम के गिरफ्त में आने के बाद आरोपितों ने बताया कि लूटपाट की घटना को अंजाम देने के मकसद से 27 अगस्त को झारखंण्ड से चोरी के मोटर सायकल से पहले रामानुजगंज में किराएं के मकान में आए,यहां आने के बाद रायपुर जाकर स्कार्पियों वाहन को बुकिंग कर लाने के बाद लूूूटकर भागने के लिए पूरी योजना तैयार कर 28 अगस्त को मोटर सायकल से तीनों रायपुर के लिए निकले रास्तेे में रात होने पर चोटिया में रूके। अगले दिन 29 अगस्त को सुबह वहां से निकल कर रायपुर पंडरी बस स्टैण्ड पहुंचे।इसके बाद वहां पहुंंचकर स्कार्पियों बुकिंग के लिए अलग अलग स्थानों पर खोजे पर नहीं मिलने पर.सिटी प्लस होटल में रूके,अगले दिन 30 अगस्त को बस स्टैण्ड जाकर स्कार्पियों वाहन बुकिंग किया और बस स्टैण्ड से स्कार्पियों में फैजान एवं सरवर बैठकर निकले व मोटर सायकल से शाहिद पीछे-पीछे भनपुरी चौक के आगे रोड किनारे मोटर सायकल छोड़ कर स्कार्पियों वाहन में बैठ गया।इसके बाद अम्बिकापुर से खड़गवां सोनगरा होते हुए पोड़ी मोड़ से प्रतापपुर के लिये मुड़े, सरहरी जंगल के पास स्कार्पियों रोक कर तीनों नें पूर्व योजना अनुसार हत्या-लूट करने के दौरान तय कवायद अनुसार सरवर ने फैजान को गाड़ी चलाने के लिये तथा शाहिद खान को देशी कट्टा से ड्राईवर को मारने के लिये बोला एवं सरवर खुद अपने हाथ में हथौड़ी रख कर गाड़ी में बैठा। गाड़ी जैसे ही खोरमा के पास पहुंचा तो आरोपीतो ने वाहन रोकने को बोला जिसके बाद डाईवर वाहन से नीचे उतरा उसी दौरान शाहीद कट्टा फायर करनें पर नहीं चलने पर सरवर खान ने हाथ में रखे हथौड़ी से ड्राईवर चितरेन साहू के सिर में तेज प्रहार कर हत्या कर दिया। इसके बाद ड्राईवर की सीट पर फैजान बैठकर गाड़ी चलाते हुए रामानुजगंज चले गये। वहां पर बिहार का नंबर प्लेट गाड़ी में लगाये और रामानुजगंज में ही एक दिन रूके दूसरे दिन गढ़वा में सरवर खान के घर के पास गाड़ी खड़ा कर अपने अपने घर चले गये। मामले के आरोपियों ने झारखण्ड में 15-20 मोटर सायकल चोरी कर उपयोग करने के मामलेे दर्ज होने के बाद एक बार फिर से इकट्ठा होकर लूट करने की योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया।आरोपी फैजान, शाहीद खान एवं सरवर खान के पास से मृतक चितरेंग साहू के स्कार्पियो वाहन, 01 नग मोबाईल, डाईविंग लायसेंस, एटीएम, आरोपियों से 01 नग देशी कट्टा, 08 नग का कारतूस, 04 नग मोबाईल, घटना समय को पहने कपड़े, होटल में रूकने हेतु इस्तेमाल किए गए 01 नग डाईविंग लायसेंस, गढ़वा-डालटेनगंज से चोरी किए गए 02 नग मोटर सायकल जप्त कर मामले में पृथक से धारा 394, 34 भादसं. व 25, 27 आर्म्स एक्ट के गिरफ्तार कर लिया गया है।

नगद इनाम की घोषणा किया जांच टीम को आईजी श्री डांगी ने-उक्त अंधेकत्ल के मामले पर सजगता व सक्रियता पूर्वक जिस कदर मेहनत से मामले को सुलझाने के साथ आरोपीतो को गिरफ्तार करने सहित घटना मे उपयोग होने वाली समाग्रीयों व वाहन की जप्ती करनें में शामिल पूरी पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा सरगुजा रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने किया है।

इनकी रही सक्रिय भूमिका-इस कार्यवाही में एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, एसडीओपी ओडगी मंजूलता बाज, थाना प्रभारी प्रतापपुर विकेश तिवारी, एसआई नवल किशोर दुबे, चैकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, विशाल मिश्रा, विवेकानन्द सिंह, आरक्षक अविनाश कुजूर, विकास सोनी, शेखर मानिकपुरी, मिथलेश गुप्ता, इन्द्रजीत सिंह, युवराज यादव, रौशन सिंह, श्याम सिंह, विकास सिंह, प्रवीण सिंह, कृष्ण कांत पाण्डेय, रायपुर जिला से आरक्षक प्रमोद बट्टी व विनय पाण्डेय सक्रिय रहे।