कुचामन कुमावत समाज का सहारानिय कार्य मृत्यु भोज बंद करके किया पौधारोपण एवं गोसेवा

कुचामन सिटी।

शहर मै आज कुमावत परिवार ने मृत्यु भोज को बन्द करके गोपाल गऊ शाला हिराणी पहुच कर गो वंश को गुड खल चारा खिलाया।

मृत्यु भोज बन्द करने का सकल्प लिया दिनाक 27/9/2020 रविवार को समाज सेवक राजकुमार फोजी के प्रयास से परिवार वालो ने गो वंश को गुड खल चारा खिलाने एवम पौधा रोपन बेजुबान पक्षियो को दाना खिलाने का निर्णय लिया।

31पेडो का पौधा रोपन कीया पौधा रोपन के समय खारिया सरपंच देवीलाल , छितरमल पार्षद ,मानाराम सोकल, बाबुलाल पिपलोदा, भवर जलान्दरा, रतन दुबलदीया, नागुराम, नोलाराम, राजुराम जलान्दरा, झालावाड एवम समाज के गणमान्य नागरिक मोजुद थे ।
झमरी देवी पत्नी स्वर्गीय सुन्डा राम कुसमीवाल जीन्ह की उम्र 94वर्ष थी दिनाक 16.09.2020 को स्वर्गवास को हो गया था ।
समाज सेवक राजकुमार फौजी नागोर जिला सरक्षक शिव बालाजी सेवा समिति के प्रयास से उनके परिवार के सभी सदस्यों ने सवैछिक मृत्यु भोज और नुते वगैरह सब बंद करके समाज हित में एक नई पहल शुरू की है ईस अवसर पर समाज सेवक राजकुमार फोजी ने सभी परिवार सदस्यो को मास्क वितरण किए। माताजी की याद में जो कार्य किया परिवार के सभी सदस्यो ने कुमावत समाज ने इनके निर्णय का स्वागत कीया है जिसमें बड़े बुजुर्ग औरतें बच्चे रिश्तेदार सभी सहमत है।

रामपाल , रामनारायण , रामचंद्र , हीरालाल , पिथाराम ,बाबुलाल, रामाकीशन , एवम समस्त कुसमीवाल परिवार चौहानौ वाली कोठी पदमपुरा रोड वालो को समाज ने उचित कार्य के लिए साधुवाद दिया।