लॉयन्स क्लब के तत्वावधान में आसपुरा में रक्तदान शिविर सम्पन्न

लॉयन्स क्लब के तत्वावधान में रक्तदान शिविर सम्पन्न, महिलाओं में भी रक्तदान के प्रति ज़ोरदार उत्साह

101 व्यक्तियो की ब्लड ग्रुप व हिमोग्लोबिन की जाँच

75 यूनिट रक्त संग्रहित

कुचामन सिटी। लायंस क्लब कुचामन सिटी के तत्वावधान में लॉयन श्याम सुंदर अशोक कुमार मंत्री के सौजन्य से स्वर्गीय सेठ कल्याण चंद मंत्री की स्मृति में रविवार को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। युवा मंडल आसपुरा के सहयोग से सम्पन्न इस शिविर में कुल 101 व्यक्तियों की हिमोग्लोबिन व ब्लड ग्रुप की जाँच डॉक्टर मेधना मिताली व कैम्प ईन्चार्ज सन्तोष सैनी द्वारा की गई। जाँच मे डॉक्टर द्वारा फिट 75 जनों ने रक्तदान किया। शिविर ठाकुर जी के मंदिर आसपुरा के सामने सम्पन्न हुआ, जिसमें वातानुकूलित बस में ही रक्त संग्रहण का कार्य किया गया। शिविर के प्रति रक्तदाताओं में ज़ोरदार उत्साह देखा गया। शिविर में कोविड-19 के निर्देशों का पूरी तरह पालन किया गया तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ गांव के प्रथम व्यक्ति आसपुरा सरपंच परसाराम राठी, क्लबअध्यक्ष लायन श्यामसुंदर सैनी, सचिव लायन हेमराज पारीक, शिविर संयोजक लायन श्यामसुन्दर मंत्री, समाजसेवी भंवराराम राठी, युवा मंडल अध्यक्ष गोविंद नारायण स्वामी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। पंडित मेघराज शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजार्चना करवाई। इस अवसर पर संतोकबा दुर्लभजी ब्लड बैंक जयपुर की टीम ने रक्त संग्रहण का कार्य किया। शिविर की मुख्य विशेषता यह थी कि बड़ी संख्या में महिलाएँ मंगल गीत गाते हुए शिविर स्थल पर पहुँची तथा उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। महिलाओं में हीमोग्लोबिन भी अच्छा पाया गया जिसकी ब्लड बैंक के चिकित्सा कर्मियों ने भी प्रशंसा की। इस अवसर पर लॉयन श्याम सुंदर सैनी, लॉयन हेमराज पारीक, लॉयन श्यामसुंदर मंत्री, लॉयन आशीष मंत्री, लायन रतन प्रधान, अशोक मंत्री, कमल मंत्री, उपसरपंच किशोर खिचड, वार्ड पंच लालाराम जांगिड़, जाट महासभा के तहसील अध्यक्ष दानाराम राठी, देव सेना जिलाध्यक्ष नंदकिशोर गुर्जर, सैनी समाज के तहसील अध्यक्ष बंशीलाल सैनी, ओमाराम कुमावत, वासुदेव राठी, गौतम खीचड़, जगदीश कुमावत, शैतानसिंह, सांवरमल माली, पप्पू सिंह, हनुमान मण्ढा, सत्यनारायण वैष्णव, राजेंद्र मंढा, शिक्षाविद् मेघराज शास्त्री, वरिष्ठ अध्यापक सत्यप्रकाश शर्मा, मोहित मोयल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।