मादक पदार्थ के वारंटी को पकड़ने गई पुलिस पर की फायरिंग,एक कॉन्स्टेबल घायल,जिला एसपी भी पहुची घटनास्थल

संवाददाता अमित अग्रवाल

डग/सिटी अपडेट। झालावाड़ जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के गांव में मादक पदार्थ के आरोपी आरिफ खान को गंगधार पुलिस पकड़ने गई थी। जानकारी के अनुसार राजपुरा गांव के विद्यालय के रास्ते पर गंगधार पुलिस थानाधिकारी संजय मीणा सहित 6 जवान वारंटी की टोह में थे तभी चाचूूूनी से आरोपी आरिफ खान आ रहा था तब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन अचानक घाटाखेड़ी की ओर से एक अन्य युवक अमीन खान आया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें कांस्टेबल मातादीन शर्मा गोली लगने से घायल हो गया और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए उसके बाद घायल कांस्टेबल को डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ रेफर कर दिया शनिवार को वहां से किया गया। जहां कांस्टेबल का सफल ऑपरेशन हुआ। कॉन्स्टेबल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।यह था मामला- गंगधार थाना क्षेत्र में गत वर्ष 2019 में दो युवकों से मादक पदार्थ जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया था। इस मामले में उक्त आरोपी के तार जुड़े हुए थे। सूचना पर क्षेत्र की पुलिस मय थानाअधिकारी कस्बे में पहुंची और देर रात तक नाकाबंदी की और आरोपियों की धरपकड़ के लिए घाटाखेड़ी और चाचूर्णी में दबिश दी।देर रात तक ज़िला मुख्यालय झालावाड से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी पहुंचा।शनिवार सुबह 9 बजे के लगभग डग व गंगधार पुलिस राजपुरा स्कूल के सामने घटनास्थल पर पंहुचे मौका रिपोर्ट बनाई व वही रोड़ पर खून के धब्बे लगे हुए थे उसके सेम्पल भी कलेक्ट किए व कारतूस के खोल भी ढूढे।जिला एसपी ने दौरा किया-शनिवार दोपहर 2:30 बजे जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने लवाजमे के साथ घटनास्थल का दौरा किया और क्षेत्र की जानकारी ली मौके पर उनके साथ गंगधार पुलिस उपाधीक्षक ब्रजमोहन मीणा भवानीमंडी पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद मीणा और क्षेत्र के थाना अधिकारी मौजूद रहे। जिला एसपी ने बताया कि उन्होंने टीमों का गठन कर लिया है बहुत जल्द टीमें दबिश देने वाली है जल्द ही आरोपी उनके कब्जे में होगा।