काकरी डूँगरी पहाड़ी पर शुरू हुआ शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन हुआ  हिंसक,आंदोलनकरियो ने हाईवे जाम से लेकर पत्थरबाजी, गाड़ियां फूंकी


डूंगरपुर।इसी माह सितंबर की शुरुआत से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर गुरुवार को काकरी डूंगरी पर रीट 2018 परीक्षा के सफल एसटी वर्ग के अभ्यर्थी अपनी माँगो को लेकर पड़ाव डाले हुए थे। अभ्यर्थियों और सरकार के बीच कई बार वार्ता नहीं होने से नाराज़ अभ्यर्थीयो ने आखिरकार आज शाम को नेशनल हाईवे 8 पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 अवरुद्ध हो गया। डूंगरपुर जिले के भुवाली में काकरी डूंगरी पर शिक्षक भर्ती 2018 के तहत रिक्त अनारक्षित पदों को एसटी वर्ग के अभ्यर्थियो से भरने की मांग को लेकर चल रहे पडाव के 18 वे दिन हजारो एसटी अभ्यर्थी एनएच 8 पर उतर आये और नेशनल हाइवे 8 को जाम कर दिया है । आन्दोलनकारी अभ्यर्थियो ने भुवाली के पास एनएच 8 पर पत्थर डालकर हाइवे जाम कर दिया। अभ्यर्थियो के हाथो में लाठी व पत्थर है और अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। वही जैसे ही जाम की सुचना पर मिलने पर डूंगरपुर जिला मुख्यालय से पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मौके के लिए रवाना किया गया । इधर जाम को देखते हुए पुलिस ने यातायात को डाइवर्ट कर दिया है | उदयपुर से अहमदाबाद जाने वाले वाहनों को मोतली मोड़ से डूंगरपुर शहर होकर बिछीवाडा की ओर निकाला जा रहा है। वही अहमदाबाद से उदयपुर जाने वाले वाहनों को बिछीवाडा से डूंगरपुर मुख्यालय होते हुए मोतली मोड़ की तरफ डाइवर्ट किया गया है।आंदोलनकरियो ने हाईवे पर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर पुलिस कर्मियों पर पथराव किया। जिसमें कई पुलिस कर्मी भी घायल हुए। आंदोलनकारियो ने हाईवे पर कई गाड़ियों को आग के हवाले भी कर दिया।