जिले मे इनदिनों सफेद पोस नेताओं के खुले संरक्षण मे खुलेआम चल रहा बावन परियों का खेल

कोरिया 24 सितम्बर। जिले मे 23 सितम्बर से 27 सितम्बर तक लाक डाऊन लगा है, इस लगे लाकडाऊन मे बावन परियों के आशिकों की मौज हो गई है। ज्ञात हो कि जिले के कई क्षेत्रों मे अलग अलग अंतर्राज्यी जुंआ का खेल बिना किसी डर से बेखौफ जारी है, इससे मुख्यालय भी अछुता नहीं है। जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर, कोयलांचल क्षेत्र चिरमिरी, चरचा व पटना क्षेत्र मे लगातार बावन परियों के आशिकों का जमावड़ा लगा रहता है। चिरमिरी क्षेत्र मे अंतरराज्यी जुंआ का फड बडे पैमानें मे संचालित हो रहा है यह जुंआ का फड मनेन्द्रगढ़ व चिरमिरी के बीच में हो रहा है। यहां संचालित होनें वालें जुंआ फड का संचालन जनप्रतिनिधि के रिस्तेदार के द्वारा कराया जा रहा है। सुत्रों की मानें तो मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, कोतमा, बिजुरी, अनूपपुर जैसे जगहोंं से खिलाडी पहुंच रहे है। इस जूंआ फड की जानकारी पुलिस महकमे को भी है किंतु इस जुंंआ के फड को सफेदपोश पोस नेताओं का संरक्षण मिला हूआ है। वहीं यदि बात करें जिला मुख्यालय की तो ओडगी नाका से लेकर बादशाह चौक तक के बीच में प्रतिदिन जुऐं का पहाड़ सज रहा है, इस जगह की जानकारी शहर को है समस्त शहर को जानकारी होने के बाद भी किसी प्रकार का कोई कार्यवाही ना होना संदेह के घेरे में है। बीते दिनों बैकुंठपुर कोतवाली प्रभारी के निर्देशन में भट्टीपाय में पुलिस द्वारा क्यों एकड़ में छापा मारा गया था जिसमें चार लोग पकड़ाए थे जिन्हें मुचलका पर छोड़ दिया गया था किंतु बड़े चूहे के पर जहां लाखों रुपए रोज गांव लग रहे हैं वहां तक अभी तक पुलिस की टीम नहीं पहुंच सकी है विभाग के द्वारा कार्यवाही तो की जाती है किंतु महज खानापूर्ति करके ही मामले को दबा दिया जाता है यहां तक कि सूत्र बता रहे हैं कि जनप्रतिनिधियों के साथ खाकी वर्दी धारी भी जुए के हर संचालन में बराबर के हिस्सेदार हैं हालांकि बैकुंठपुर में हो रहे जुए की फड़ की जानकारी अधिकारियों को दी गई है अब देखना यह होगा कि यहां कब तक पुलिसिया कार्यवाही होती है।