महिलाओ की आत्मनिर्भर बनाकर सशक्त राष्ट्र का सपना होगा पूरा - गुप्ता


:उन्नति सेवा संस्थान में लगा स्वरोजगार शिविर,160 महिलाओ ने कराया रजिस्ट्रेशन
:निवर्तमान सभापति और आयुक्त ने किया शिविर का निरीक्षण

डूंगरपुर ।वर्तमान परिपेक्ष्य में महिलाओ को आत्मनिर्भर होना आवयश्क है ऐसे में खास कर वह महिलाये जो एकल,परित्यागा और विधवा है जिन परिवार की पूर्ण रूप से जिम्मेदारी है उन्हें आत्मनिर्भर होना अतिआवयश्क है और नगरपरिषद ने ऐसी महिलाओ को आत्मनिर्भर और स्वालम्बी बनाने के लिए अनेको प्रकार के रोजगारमुखी साधन उपलब्ध कराकर उन्हें सशक्त बनाने का एक प्रयास किया है आगे भी मेरे और नगरपरिषद द्वारा संस्थान का उत्साहवर्धन कर शहर की सभी जरूरतमंद महिलाओ को सशक्त बनाने का प्रयास किया जायेगा जिस तरह से इस उन्नति सेवा संसथान ने महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़कर स्वालम्बी बनाया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वो कम है । ये बात बुधवार को संस्थान द्वारा आयोजित एक दिवसीय स्वरोजगार शिविर के निरीक्षण के दौरान स्वच्छ राजस्थान के ब्रांड एम्बेसडर और निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता ने कही। बुधवार को शास्त्री कॉलोनी स्थित उन्नति सेवा संस्थान में जरूरतमंद महिलाओ हेतु एक दिवसीय स्वरोजगार शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 160 महिलाओ ने शिविर में आकर रजिस्ट्रेशन कराया। शिविर में निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता और नगरपरिषद के आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने शिविर का निरीक्षण किया और शिविर में आयी हुई महिलाओ से जानकारी ली। इस अवसर पर निवर्तमान सभापति ने संस्थान के कार्यो की बहुत प्रशंसा की और संस्थान के प्रत्येक कार्यो की जानकारी लेकर अधिक से अधिक महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने और उन्हें प्रेरित करने की बात कही,उन्होंने कहा कि महिला जब सशक्त होंगी तब ही राष्ट्र सशक्त होगा। वही आयुक्त नरपतसिंह ने भी संस्थान में महिलाओ द्वारा किये जा रहे कार्यो को सराहा और कहा कि संस्थान द्वारा महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ते हुए स्वालम्बी बनाने का बहुत सूंदर कार्य किया जा रहा है नगरपरिषद ने निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता के निर्देशन में महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु काफी कारगर प्रयास किये जिससे महिलाये आत्मनिर्भर बनी है,नगरपरिषद द्वारा महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने हेतु संस्थान को हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर संस्थान की अध्यक्ष नीलम श्रीमाल ने बताया की संस्थान द्वारा स्वरोजगार शिविर में महिलाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया जिसमे हमने अधिक से अधिक महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु संसथान में कार्य करने हेतु प्रेरित किया वही कई महिलाओ को निशुल्क सिलाई सिखने हेतु प्रेरित किया। कार्य्रकम में नगरपरिषद के डे एनयूएलएम की शाखा प्रभारी बेअंत कौर ने भी राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओ की जानकरी महिलाओ को प्रदान की। इस अवसर पर संसथान की सचिव मोनिका पहाड़,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हंसा श्रीमाल,कोषध्यक्ष वीणा सोमपुरा,नसरीन खांडवाला,शिला सुथार,नगरपरिषद की कल्पना भावसार सहित संस्थान की समस्त महिला सदस्य मौजूद रही।