चंदौली- जनपद में ट्रक के धक्के से आटो सवार की मौत,तीन हुए गंभीर रूप से घायल,परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली- जनपद में ट्रक के धक्के से आटो सवार की मौत,तीन हुए गंभीर रूप से घायल,परिजनों में मचा कोहराम

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/सैयदराजा- जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जेवरियाबाद गांव के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे ट्रक के धक्के से ऑटो सवार एक की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया है।

क्षेत्र के तेल्हरा गांव का ऑटो चालक सोनू (30) अपने गांव के रमाकांत (35) और धमिना गांव के अशोक (23) और बीरू (22) के साथ सैयदराजा से अपने घर वापस लौट रहा था। अभी वे जेवरियाबाद स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि जमानिया की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से ऑटो की टक्कर हो गई। इस घटना में चारो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

चंदौली से लौट रहे रामपुर चौकी इंचार्ज रामानंद राय और यादवेंद्र यादव ने राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया। यहां इलाज के दौरान रमाकांत की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दोनों गांव में हड़कंप मच गया। रमाकांत के घर मे कोहराम की स्थिति रही। परिवार वालों का रो रो कर हाल बेहाल हो गया।