चंदौली- अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने जनपद के विभिन्न शाखाओं का दूसरे दिन भी किया निरीक्षण

चंदौली - बृजभूषण- अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन वाराणसी द्वारा जनपद चन्दौली का वार्षिक निरीक्षण/भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन पुलिस लाइन के विभिन्न शाखाओं जैसे- शस्त्रागार, परिवहन शाखा, जी0डी0 कार्यालय, गणना कार्यालय, कैश कार्यालय, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय एवं भोजनालय, आरक्षी बैरक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार, परिवहन शाखा सहित अन्य कार्यालयों/शाखओं के अभिलेखों का रख-रखाव सही न होने सहित अपूर्ण होनें पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा पुलिस अधीक्षक चन्दौली को उक्त पायी गयी कमियों को अविलम्ब पूर्ण कराने के साथ ही जांच कर सम्बन्धित लापरवाह अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक करनें हेतु निर्देशित किया गया। एडीजी महोदय द्वारा बाद निरीक्षण जनपद के समस्त थानों के आरक्षी/मु0आरक्षीगण का सैनिक सम्मेलन किया गया जिसमें उनकी समस्याओं को सुना गया तथा सम्बन्धित को तत्काल उसके समाधान हेतु निर्देशित किया गया। आरक्षियों को अपनें बीट में जा कर पूरी जानकारी रखनें तथा किसी भी प्रकार के अवैध कार्य एवं उसमें संलिप्त व्यक्ति की जानकारी प्राप्त कर समबन्धित थाना प्रभारी सहित उच्चाधिकारीगण को अवगत करानें व किसी भी विवाद आदि के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होनें पर बीट सूचना अंकित कराने का निर्देश दिया गया। महोदय द्वारा अधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ की गयी बैठक में सभी को बीत चुके त्यौहारों सहित अन्य कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न करानें पर बधाई दी गयी तथा आगामी त्यौहारों की तैयारी पूर्ण कर सकुशल सम्पन्न करानें हेतु दिशा-निर्देश दिये गये। गश्त, पेट्रोलिंग आदि को बढ़ाने, जनता के साथ शौम्य व्यवहार की नसीहत देनें के साथ थाने/चौकियों पर आनें वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को शालीनता के साथ सुनने तथा उसपर अविलम्ब आवश्यक विधिक कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये। आनलाइन प्राप्त हो रहे विभिन्न शिकायतों व प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण समयावधि में करनें तथा जनता की सुविधा हेतु उ0प्र0पु0/सरकार द्वारा संचालित विभिन्न पोर्टल/ऐप/नम्बरों आदि के प्रचार-प्रसार के साथ ही लोंगों को उससे जागरूक करनें के भी निर्देश दिये गये। एडीजी महोदय ने पुलिस महानिदेशक महोदय उ0प्र0 द्वारा पुलिस सेवा में अप्रतिम योगदान के लिए पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमन्त कुटियाल को दिये गये प्रशंसा चिन्ह (रजत) को पहना कर व पत्र प्रदान कर सम्मानित किया निरीक्षण/भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक चन्दौली सहित अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली/आपरेशन, क्षेत्राधिकारी सदर/सकलडीहा/चकिया/नौगढ़/यातायात व अन्य समस्त पुलिस विभाग चन्दौली के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।