धमतरी में दिख रहा लॉक डाउन का असर,पुलिस विभाग सतर्क.......

धमतरी:-कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए चल रहे लॉकडाउन का अनुपालन धमतरी पुलिस और स्थानीय प्रशासन द्वारा कड़ाई के साथ करवाया जा रहा है।पूरे शहर का बाजार वीरान दिख रहा है,शहर में हर चौक पर पुलिस विभाग मुस्तैदी के साथ बेवजह घूमते लोगो से पूछताछ कर रहा हैं,बेवजह घूमने वालो पर चलानी कार्यवाही भी किया जा रहा है,बेवजह घूमने वाले कुछ लोगो की गाड़ियां भी जप्त किया गया है,वहीं लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत करना पड़ रहा है।धमतरी जिले में बढ़ते हुवे कोरोना संक्रमण को देखते हुवे प्रशासन द्वारा 10 दिनों का लॉक डाउन किया गया है,जिसके अंतर्गत पूरे शहर को कन्टेंटमेंट जोन में रखा गया हैं,धमतरी में भी बीते दिनों में लगातार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं,लॉक डाउन के बावजूद एहतियात नही बरतते हुवे लोग बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये घूम रहे हैं,जिसे स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा बेवजह घूमते लोगों को समझाया जा रहा हैं,तथा लोगों को मास्क पहनने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने व आवश्यक काम पड़ने पर ही घर से निकलने की सलाह भी दीया जा रहा है।