वार्ड पंचों ने सचिव को हटाने के लिए दिया आवेदन

*छिपली सचिव को हटाने उपसरपंच सहित 13 पंच हुए लामबंद*

पंचों का आरोप मात्र दो पंछियों को ही पूछ कर सभी कार्य किए जाते हैं बाकी पंचों का किया जाता है अनदेखी

सचिव द्वारा आय व्यय के साथ कोई भी कार्यों की जानकारी नहीं देना

प्रस्ताव पंजी कॉपी में भी किया जाता है गड़बड़ी


जनपद सभापति के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु आवेदन - मुख्यका्र्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी, कलेक्टर महोदय जिला धमतरी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नगरी को तत्काल सचिव को हटाने के लिए पत्र सौंपा गया.जिसमें जनपद पंचायत नगरी के सभापति श्री मन्नू लाल यादव, उपसरपंच राधा बाई ध्रुव, वार्डपंच गुरु प्रसाद साहू, टिकेश नवरंग,गुपेश नवरंग, रूखमणी कोषरे, मोहनी बाई ध्रुव, चन्द्रीका बाई कुर्रे,छन्नूलाल नेताम, खेदू राम सोम, तोषण कश्यप, हेमंत ध्रुव, रेखा ब्रम्ह, यतीन्द्र ध्रुव इन सभी पंचों द्वारा सौंपा गया |