खुलासा : ग्राहक सेवा केन्द्र लूट कांड में 10 हजार नकद के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, 2 अब भी हैं फरार

अमेठी : गौरीगंज पुलिस व एसओजी टीम के 14 सदस्यों द्वारा बॉब ग्राहक सेवा केन्द्र लूट का खुलासा करते हुए लूट के 10,000 रूपये नगद के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।

गौरीगंज थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार पाण्डेय थाना गौरीगंज मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त हंस बहादुर सिंह पुत्र बजरंग बहादुर सिंह नि0 पूरे दिकतन थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ को दिनांक 08.09.2020 को बाबूगंज ग्राहक सेवा की घटना में पंजीकृत मु0अ0सं0 434/20 धारा 392 भादवि की घटना में लूट के 10,000 रूपयों के साथ दयालापुर मोड़ के पास से समय करीब 09:30 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया।

पूछने पर अभियुक्त हंस बहादुर ने बताया कि दिनांक 08.09.2020 को बाबूगंज ग्राहक सेवा केन्द्र से मैं व अंशू उर्फ अंशुमान पुत्र लल्लू सिंह नि0 राकी प्रतापगढ़ व रोहित बाल्मीकी पुत्र मंहगू नि0 लाला का पुरवा थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली के साथ मिलकर लगभग एक लाख रूपये लूट लिये थे,मुझे पुलिस ने पकड़ लिया अन्य दोनो फरार हो गये । थाना गौरीगंज पुलिस द्वार विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
आपको बता देें कि 8 अगस्त 2020 को सुबह 10.30 बजे ग्राहक सेवा केन्द्र के खुलते ही 3 लुटेरों ने असलहे के बल पर 1 लाख रुपए नकद लूट लिया गया था। लूट की पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई थी जिसपर एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने टीम गठित कर घटना के शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया था।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट