सेवा कार्य कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्म दिवस, देश में खुशहाली की कामना

कुचामनसिटी। लाॅयन्स क्लब कुचामनसिटी द्वारा गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस जीव दया कार्य एवं पर्यावरण संरक्षण संकल्प के साथ मनाया। इस उपलक्ष्य में क्लब सदस्यों द्वारा कईं सामाजिक सरोकार किए गए। क्लब अध्यक्ष लाॅयन श्यामसुन्दर सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में तथा प्रांत के निर्देशानुसार गुरुवार को जीव दया दिवस मनाया गया। इस क्रम में लाॅयन सदस्यों ने श्री कुचामन गौशाला बीड़ में गायों को लापसी खिलाई, एक ट्रोली हरा चारा डाला तथा गौशाला की सुरक्षित चार दिवारी के भीतर 70 पौधे लगाए। इस अवसर पर सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में लाॅयन अध्यक्ष श्यामसुन्दर सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सम्पूर्ण भारत वर्ष के गौरव है, उनका जन्म दिवस मनाकर लाॅयन्स क्लब कुचामनसिटी परिवार अत्यन्त आह्लादित है। लाॅयन सचिव हेमराज पारीक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को सम्पूर्ण विश्व में एक नई पहचान दिलाई है। उनका मेक इन इण्डिया का सपना अब साकार हो रहा है। वरिष्ठ लाॅयन श्यामसुन्दर मंत्री ने कहा कि गाय, गंगा, गीता, गायत्री के न केवल धार्मिक वरन् वैज्ञानिक महत्व भी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इन सभी की उपासना के लिए प्रेरित करते है। मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि हम गौ सेवा एवं सामाजिक सरोकार के साथ यह कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। इस अवसर पर वर्षभर गौ सेवा करने वाले गौ शाला के कर्मचारियों को भी पुरस्कत कर उत्साहवर्द्धन किया गया। कार्यक्रम में लाॅयन श्यामसुंदर सैनी, लाॅयन हेमराज पारीक, लाॅयन बाबूलाल मानधनियां, लाॅयन श्यामसुंदर मंत्री, लाॅयन श्यामसुंदर खोखरिया, लाॅयन अशोक काला, लाॅयन नरेन्द्र शर्मा, लायन आशीष मंत्री, लाॅयन शुभम बंसल, गौशाला परिवार से अध्यक्ष नन्दकिशोर बिड़ला, उपाध्यक्ष मोहनप्रकाश मालपानी, मीठूलाल माली, रामाकिशन माली, हनुमान सोनी मौजूद थे।