प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन को NSUI राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाएगी


डूंगरपुर। NSUI की ओर से गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाएगी। NSUI जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने बताया कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई मोदी सरकार के 6 वर्ष के कार्यकाल में नोटबंदी,जीएसटी,अन प्लांट लॉकडाउन जैसी गलत नीतियों के कारण आज 12 करोड़ लोग बेरोजगार हो गए हैं। यादव ने बताया की विश्व में सबसे ज्यादा युवा भारत में है भारत युवाओं का देश है देश का युवा क्षमता वान ऊर्जावान व प्रतिभावान होने के बावजूद आज केंद्र सरकार के कुप्रबंधन व गलत नीतियों के कारण युवा बेरोजगार होता जा रहा है, इसलिए एनएसयूआई कार्यकर्ता जिले भर में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाकर विरोध प्रदर्शन ट्विटर ट्रेड़ के माध्यम से युवाओ की आवाज को केन्द्र सरकार तक पहुचाने का काम करेगी।