बोहरावाड़ी में लगा कोरोना जाँच शिविर,236 ने लोगो ने दिए सेम्पल

निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता की अपील,कोरोना संक्रमण की जांच कराये,डरे नहीं

आज शास्त्री कॉलोनी बोहरा मज्जिद में लगेगा शिविर

डूंगरपुर - शहर में कोरोना संक्रमण की जांच हेतु जिला प्रशासन,जिला चिकित्सा विभाग और निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता की पहल पर शहरी क्षेत्र में वार्डवार कोरोना संक्रमण की जांच हेतु शिविर लगाने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को शहर के बोहरावाडी में निवर्तमान उपसभापित फखरुद्दीन बोहरा और निवर्तमान पार्षद महिपाल जोहियाला के नेतृत्व में कोरोना जांच केम्प बोहरावाडी में लगाया गया जिसमे 236 लोगो ने कोरोना जांच के सेम्पल दिए। इस अवसर पर के निवर्तमान उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा ने बताया की क्षेत्र में लोगो ने कोरोना की जाँच हेतु आगे आकर रजिस्ट्रेशन कराया और सेम्पल दिए,इसी तरह आज बुधवार को हमारी टीम द्वारा शास्त्री कॉलोनी बोहरा मस्जिद में प्रातः 10 बजे से समस्त वार्डवासियों हेतु केम्प लगाकर कोरोना संक्रमण के सेम्पल लिए जायेगे । इधर निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता ने शहर में अधिक से अधिक वार्डवासियों द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच कराई उसके लिए शहरवासियो को जागरूकता हेतु धन्व्यद अर्पित किया वही कोरोना संक्रमण की जांच हेतु शिविर का आयोजन कर रही पूरी टीम को सफल आयोजन हेतु बधाई दी। गुप्ता ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिसका बचाव ही एक उपचार है,हमें स्वयं को सुरक्षित रखकर दुसरो को सुरक्षित रखना है जिसके लिए हम शहरवासी सबसे पहले आगे आकर अपनी अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराये जिसके लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने हमारे अनुग्रह पर शहर में वार्ड अनुसार केम्प लगाना शुरू किया अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को सहयोग करते हुए अपने सहित अपने परिवार की आगे चलकर जांच कराये और शहर को सुरक्षित और स्वस्थ रखने हेतु एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाए। इस अवसर पर टीम के फखरुद्दीन बोहरा,नगीनलाल जैन,विजेंद्र साद,लाल शंकर पाटीदार,बेचरलाल भोई,अशोक सिंह,प्रीति जैन,नीलम श्रीमाल,आशा राठोड,स्वच्छता दूत पंकज जैन नवकार,राजेश डेंडु ,चिराग व्यास,अमित टेलर,गोपाल मराठा मौजूद रहे।