लोहिया परिवार की अनूठी पहल

कोरोना से बचाव व विश्व शांति के लिए अभिमंत्रित तुलसी मंगल कार्यक्रम का आयोजन

लायंस क्लब कुचामन सिटी व गायत्री शक्तिपीठ के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना महामारी से बचाव व विश्व शांति के लिए आज गायत्री मंदिर में प्रातः यज्ञ का आयोजन किया गया।

क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि आयुर्वेद व वर्तमान चिकित्सा पद्धति में तुलसी पौधे को ऑक्सीजन व इम्युनिटी बढ़ाने का सबसे अच्छा स्रोत माना गया है इसी के मद्देनजर आज गायत्री मंदिर में हवन के साथ ही सामूहिक गायत्री मंत्र के जाप द्वारा अभिमंत्रित 251 तुलसी पौधौ के गमले वितरित किए गए हैं।

क्लब सचिव लायन हेमराज पारीक ने बताया कि आज का यह अनूठा प्रोग्राम हमारे क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन श्यामसुंदर-बिरदी देवी लोहिया के पौत्र व क्लब के युवा साथी लायन मनोज-रेखा लोहिया के पुत्र दिविक व चार्विक के प्रथम जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित किया गया है।

क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन श्यामसुंदर मंत्री ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में आज युवा वर्ग जन्मदिन मंहगे क्लबो व होटलों में मना कर फिजूलखर्ची कर रहे हैं वही आज लोहिया परिवार ने करोना महामारी से बचाव व विश्व शांति के लिए बच्चों का जन्मदिन गायत्री मंदिर में मना कर एक अनूठी पहल की है।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी, सचिव लायन हेमराज पारीक, कोषाध्यक्ष लायन बाबूलाल मान्धनिया, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन श्यामसुंदर खोखरिया, लायन श्यामसुंदर लोहिया, लायन मनोज लोहिया, लायन शोभा मंत्री, लायन आशीष मंत्री, लायन मुकेश डालूका, लक्ष्य सैनी, अक्ष्य सैनी, रिधान खोखरिया, प्रदीप लोहिया, पवन लोहिया व गायत्री परिवार ट्रस्ट के व्यवस्थापक भेरूलाल उपाध्याय, सचिव जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, प्रमोद-मीना शर्मा, सत्यप्रकाश शर्मा, महेश चोरसिया, रुपसिंह रतनपुरा व गोपाल लाल आदि उपस्थित थे ।

गायत्री परिवार ट्रस्ट के व्यवस्थापक भैरूलाल उपाध्याय व सचिव जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने जनहितार्थ इस अनूठी पहल के लिए लायन्स क्लब व लोहिया परिवार का आभार प्रकट किया व कहा कि इस पहल से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। लायन मनोज-रेखा लोहिया ने कहा कि अपने पुत्रों का जन्मदिन गायत्री मंदिर के भक्तिमय वातावरण में मनाकर मन को असीम शकुन मिला है ।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक सत्य प्रकाश शर्मा ने किया व कोरोना बचाव व विश्व शान्ति के लिए हवन एवं गायत्री मंत्र जाप द्वारा तुलसी पौधा अभिमंत्रित गायत्री मंदिर के पुजारी महेश चौरसिया के सानिध्य मे किया गया।