गश्त के दौरान पुलिस और टॉप टेन अपराधी के बीच हुई मुठभेड़, घायल होने पर असलहे के साथ पकड़ा गया अपराधी, जगदीशपुर पुलिस की कार्यवाही

इस वक़्त की बड़ी खबर यूपी के अमेठी से है जहां मुठभेड़ में 25,000/- का ईनामिया व थाना जगदीशपुर का टॉप-10 शातिर अपराधी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा, 01 अदद मिस कारतूस, 315 बोर बरामद किया गया।

अपराध एवं अपराधियों की धऱ पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना जगदीशपुर राजेश कुमार सिंह मय हमराह रात्रि गश्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति हाईवे होटल ढ़ाबा तलाश वांछित ग्राम माहेमऊ में गश्त्त के दौरान मुखबिर कीी सूचना पर धारा 307 में वांछित व रूपये 25,000 का ईनामिया अभियुक्त हिट्ठू उर्फ अब्दुल्ला लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे मार्ग निकट इटरौर मोड़ स्थित मजार के पास से गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान अभियुक्त हिट्ठू उर्फ अब्दुल्ला द्वारा पुलिस वालों को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया गया । अभियुक्त के फायर से प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के बायें कंधे को छीलते हुए निकल गयी जिसके बचाव में आत्मरक्षार्थ प्रभारी निरीक्षक द्वारा दो फायर व उ0नि0 लालजी द्वारा एक फायर तथा कांस्टेबल अमृत लाल द्वारा अपनी इंसास से फायर किया गया जो अभियुक्त के दाहिने पैर में लगने से घायल हो गया और गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा व 01 अदद मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि दिनांक 13 अगस्त को शुकुलबाजार मोड़ पर शाम को पंकज बनिया को सामान का पैसा तेज आवाज में मांगने पर मैने ही इसी बरामद तमंचे से गोली मारा था।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त की क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में बताया कि इसके खिलाफ जगदीश पुर थाने में कई संगीन धाराओं के साथ कुल 25 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। विधिक कार्यवाही करते हुए इसे जेल भेजा जा रहा है।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट