शर्म नही गर्व है हिन्दी,सामान्यज्ञान का आयोजन

कुरुद:-14 सितम्बर हिंदी दिवस के अवसर पर शा बालक उच्च माध्यमिक शाला में पदस्थ व्याख्याता राजेश कुमार पांडेय द्वारा ऑनलाइन सामान्यज्ञान चैलेंज का आयोजन किया गया जिसमें 478 लोगो के द्वारा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता स्वतंत्र रूप से आयोजित की गयी थी जिसमे 13 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के लोग भाग ले सकते थे। शिक्षक राजेश पाण्डेय ने बताया कि हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित यह प्रतियोगिता लोगो को हिन्दी भाषा के महत्व को बताने तथा कलम के उन वीर योद्धाओं को याद करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी थी जिन्होंने अंग्रेजों के आगे घुटने नही टेकते हुए हिन्दी की रचनाओं के माध्यम से आजादी की लड़ाई लड़ी। हिंदी दिवस पर आयोजित इस सामान्य ज्ञान चैलेंज में 478 लोगो ने हिन्दी भाषा से जुड़े प्रश्नों को हल किया। हिंदी पर आधारित इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में न सिर्फ विद्यार्थी बल्कि अन्य लोग भी शामिल हुए ,इस प्रकार के आयोजन को लोगो द्वारा सराहा गया।