वार्ड 10 और 19 में लगा कोरोना जांच शिविर ,शहर के जैन बोर्डिंग लगा शिविर,129 लोगो ने दिए सेम्पल



:निवर्तमान सभापति ने कहा कोरोना से बचने हेतु सरकार की गाइड लाइन का पालन करे-

डूंगरपुर - जिला प्रशासन,जिला चिकित्सा विभाग और स्वच्छ राजस्थान ब्रांड एम्बेसडर एवं निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता की पहल पर शहरी क्षेत्र में वार्डवार कोरोना संक्रमण की जांच हेतु शिविर लगने का क्रम जारी है। जिसमे सोमवार को वार्ड 10 और 19 के वार्डवासियों हेतु शिविर लगाया गया जिसमे 129 लोगो ने कोरोना जांच हेतु सेम्पल दिए। निवर्तमान पार्षद प्रीति जैन और आशा राठोड के नेतृत्व में वार्ड 10 और 19 का सयुक्त शिविर जैन बोर्डिंग में कोरोना जांच केम्प लगाया गया जिसमे वार्ड के 129 लोगो ने कोरोना जांच के सेम्पल दिए। शिविर का नेतृत्व कर रहे महिपाल जोहियाला ने बताया कि जिला प्रशासन,चिकित्सा विभाग और निवर्तमान सभापति के निर्देशों पर शहर के प्रत्येक वार्ड में कोरोना की जांच हेतु शिविर लगाये जा रहे है अगला शिविर आज मंगलवार को बोहरवाड़ी में लगाया जाएगा वार्डवासी निवर्तमान पार्षद से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन कराये।इस अवसर पर स्वच्छ ब्रांड एम्बेसडर और निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता ने शरहवासियो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिसका बचाव ही एक उपचार है,हमें स्वयं को सुरक्षित रखकर दुसरो को सुरक्षित रखना है जिसके लिए हम शहरवासी सबसे पहले आगे आकर अपनी अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराये जिसके लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने हमारे अनुग्रह पर शहर में वार्ड अनुसार केम्प लगाना शुरू किया अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को सहयोग करते हुए अपने सहित अपने परिवार की आगे चलकर जांच कराये और शहर को सुरक्षित और स्वस्थ रखने हेतु एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाए। इस अवसर पर टीम के निवर्तमान उपसभापति फखरुद्दीन बोहरा,वार्ड पार्षद प्रीति जैन,आशा राठोड,महिपाल जोहियाला,अशोक सिंह सिसोदिया,नगीनलाल जैन,विजेंद्र साद,लाल शंकर पाटीदार,स्वच्छता दूत गोपाल मराठा,राजेश डेंडु और जांच करने में जगमोहन,हिमांशु चौबीसा,आरिफ पठान मौजूद रहे।