हिन्दू महासभा के पदाधकारियों ने खाई में गिरी गाय को निकाला

एक गाय पूरनपुर हाईवे रोड गड़ेश राईस मील के सामने लगभग 10 फीट खाई में घायल अवस्था में पड़ी हुए थी जिसकी सूचना अज्ञात व्यक्ति से हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता को पता की चली कि दलदल में गाय गिर गयी है प्रदेश महासचिव आकाश सक्सेना जी के नेतृत्व में सूचना मिलते ही अंकुर वर्मा,विपिन मिश्रा,विकास मिश्रा,अनमोल अग्निहोत्री,दीपक सक्सेना, हरीश जी समय से पहुचकर गाय को जेसीबी के जरिये निकलवाकर गाय के मालिक सुशीला देवी को सौप दिया।

रिपोर्ट- सर्वेश शर्मा