टीएसपी संप्रभुता बनाए रखने के लिए सर्वसमाज हुए एक,सामान्य वर्ग हुआ एकजुट

डूंगरपुर।समानता मंच संरक्षक दिग्विजयसिंह चुंडावत के आतिथ्य में रविवार को सोम कमला आम्बा पर स्थित शिव मंदिर परिसर मे सर्वसमाज बैठक का आयोजन हुआ।जिसमें कनिष्ठ लिपिक ग्रेड -द्वितीय श्रेणी (2018), वरिष्ठ अध्यापक भर्ती -2018, पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती -2016, कृषि परिवेक्षक -2018 , प्रयोगशाला सहायक आदि विज्ञप्तियों में विज्ञप्ति जारी होने के बाद भी टीएसपी क्षेत्र विस्तारित किया गया।
विज्ञप्ति जारी होने के बाद टीएसपी क्षेत्र 19 मई 2018 विस्तारित होने से 45 लाख नए लोग टीएसपी क्षेत्र में जुड़े तथा विस्तारित क्षेत्र के एवज में पद नहीं बढ़ाए गए।अब तक चार भर्तियों में कोर्ट द्वारा स्टे दिया गया।
बागीदौरा विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीया व चौरासी विधायक राजकुमार रोत के अलावा किसी भी अन्य नेता ने इस मुद्दे पर कार्य नहीं किया है।यदि इस पर जल्द से जल्द आगामी दिनों में कार्यवाही नहीं की जाती है तो इसका असर उदयपुर में संख्याबल के रूप में दिखेगा।
सभी वर्ग के अभ्यर्थी इस मुद्दे पर आक्रोशित होकर एक साथ सामने आए हैं।
इसअवसर पर मुकेश कुमार पाटीदार, नीलकंठ मेहता, सूर्य प्रकाश मेहता,कमलेश कुमार नायक,अनिल पसावत,राहुल पांचाल, भूपेश भाविंगोत, कांतिलाल गमेती, हर्षद डामोर,यश पंचाल, मनीष पंचाल,शैलेन्द्र सिंह चौहान, जगदीश बरडां , रोनक जैन , हरीश कलाल , अनिल यादव, नीतेश बुनकर उपस्थित रहे।