चंदौली-जनपद की दो बेटियों व दो बेटों का एसडीएम के पद पर हुआ चयन,जिले का बढ़ाया मान,घर में खुशियों की लहर 

चंदौली-जनपद की दो बेटियों व दो बेटों का एसडीएम के पद पर हुआ चयन,जिले का बढ़ाया मान,घर में खुशियों की लहर�

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली- उत्तर प्रदेश में पीसीएस परीक्षा के बाद आए हुए परिणाम में उत्तर प्रदेश के कई टॉपर्स छात्रों का चयन किया गया है और छात्रों ने एसडीएम के पद पर परीक्षा पास कर सफलता प्राप्त की है उसी क्रम में हमारे चंदौली जनपद की भी दो �बेटियां में दो बेटों ने पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम पद पर सफलता पाकर चंदौली जनपद का नाम पूरे उत्तर प्रदेश में रोशन किया है और जनपद का मान बढ़ाया है। छात्रों के एसडीएम बनने के बाद उनके घरों में खुशियों का माहौल व्याप्त है।वहीं इसकी सूचना मिलने पर परिजनों द्वारा आपस में मिठाई बांटकर खुशियां जताया गया।

मिली जानकारी के अनुसार �छात्राओं के नाम के क्रम में चंदौली जनपद के रामगढ़ गांव निवासी संजय सिंह की सुपुत्री का चयन किया गया है।और �वही पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद से शिल्पी यादव का चयन हुआ है। तो वहीं छात्रों के नाम के क्रम में धीना थाना क्षेत्र के महूजी गांव निवासी �राघवेंद्र सिंह का पीसीएस के पद पर चयन किया गया है जो कि वर्तमान में प्रयागराज में स्पेक्टर के पद पर तैनात है और डायरेक्ट इंस्पेक्टर के पद से एसडीएम के पद पर चयन हुआ है। वही जनपद के प्रभु पुर मिश्रपूरा गांव निवासी अंकित मिश्रा का भी पीसीएस के पद पर चयन किया गया है। जिसमें 2 छात्र आला 2 �छात्रों ने पीसीएस की परीक्षा पास कर उत्तर प्रदेश में चंदौली जनपद का नाम रोशन किया है और जिले का गौरव बढ़ाया है। वही चारों लोगों के परीक्षा पास करने के बाद उनके घर में खुशियों का माहौल है और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।