शिक्षक कला व साहित्य अकादमी संघ के नवन्यूक्त पदाधिकारियों ने लिया शपथ

कोरिया 12 सितम्बर। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ शिक्षक व छात्र के सर्वागीण विकास के लिए संकल्पित बहुआयामी संस्था है। कोरिया जिले में जिला ईकाइ का गठन हो चुका है और इसे क्रियान्वयन करने शपथग्रहण समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार 12 सितम्बर 2020 को दोपहर 4:00 बजे आन लाईन आयोजित किया गया। जिसमें आप सभी पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित हो कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निलेश तिवारी जिला संवाददाता दूरदर्शन समाचार व अध्यक्षता डॉ.शिवनारायण देवांगन "आस" संस्थापक व संयोजक रहे। कार्यक्रम के विशेष अतिथि कौशलेन्द्र पटेल प्रांताध्यक्ष, पवन कुमार सिंह महासचिव, जितेन्द्र कुमार रत्नाकर संगठन मंत्री, बोधी राम साहू संयुक्त सचिव रहे। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती वंदना नीतू कुशवाहा, छत्तीसगढ़ राज्य गीत ज्योति माला सिन्हा नें गीत गा कर किया गया। इस कार्यक्रम मे अतिथियों का स्वागत धनसाय सिंह ने गीत गा कर किया। शपथ ग्रहण समारोह डॉ. शिवनारायण देवांगन के दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया। कार्यक्रम संचालन उपाध्यक्ष व प्रवक्ता धनसाय सिंह ने किया। कार्यक्रम मे
प्रेरणा गीत मनफेर बिजौरिया, काव्य पाठ कंचन सिंह, लोकगीत प्राण सिंह, भजन जयप्रकाश साहू, कविता, राजीव कुमार सिंह, छत्तीसगढ़ी भजन सत्यपाल सिंह,
प्रेरणा गीत बिजेंद्र अहीर, कविता अशोक लोधी, प्रेरणा गीत अंजना शैलू पाण्डेय मीडिया प्रभारी एवं आभार प्रर्दशन कंचन सिंह कोषाध्यक्ष के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष श्वेता सोनी, जिला महासचिव जयप्रकाश साहू एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्य शिक्षक कला व साहित्य अकादमी रहे।