कुचामन में त्रिदिवसीय श्रवणयन्त्र  शिविर  का सफलतम  समापन

कुचामन में जरूरत मन्दो को शनिवार को आज आखिरी दिन भी जांच कर दिए गए श्रवनयंत्र

महावीर इंटरनेशनलनेशल व जयपुर समिति द्वारा त्रिदिवसीय शिविर का समापन हुवा । सुभाष पहाडिया के अनुसार प्रथम दिन 73 दुसरे दिन 74 व आज 66 श्रवणयन्त्र कम सुनाई देने वालो वह रुक रुक कर सुनने वालों के 213 जनो की जांच कर श्रवणयँत्र वितरण किए ।
शुभारंभ में भगवान महावीर के फोटो पर दीप प्रज्वलित वीर सुभाष पहाड़िया वीर जयकुमार जैन वीर कैलाश पांड्या वीर नंदकिशोर बिडसर वीर महेश जोशी वीर तेजकुमार बडजात्या वीर सुरेश गंगवाल वीर अशोक अजमेरा वीर रतन लाल मेंघवाल वीर अजित पहाड़िया ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया वीर अशोक गंगवाल वीर संदीप पांड्या प्रवीण पहाड़िया वीर महेश लढा राजेश अग्रवाल अजमेर के डाक्टर प्रेम शर्मा सुरेश मेहरा कमल मोयल जुगल शर्मा ईस्लाम मोहम्मद शकील ने सेवाए देकर शिविर में सहयोग किया । जरुरतमंद को श्रवणयँत्र मिलने पर जो प्रसन्ता हुई वह खुशी देखने लायक थी । उपरोक्त जानकारी सुभाष पहाड़िया ने दी ।