चकिया-जब अचानक जिला संयुक्त चिकित्सक में लखनऊ से आई टीम ने किया निरीक्षण,तो स्वास्थ्यकर्मियों में मचा हड़कंप,

चकिया-जब अचानक जिला संयुक्त चिकित्सक में लखनऊ से आई टीम ने किया निरीक्षण,तो स्वास्थ्यकर्मियों में मचा हड़कंप,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/चकिया-संयुक्त चिकित्सालय की व्यवस्था को लेकर लखनऊ से आई उच्च स्तरीय टीम ने शुक्रवार को निरीक्षण किया।चिकित्सालय में चिकित्सकीय सुविधा सहित यहाँ होने वाले इलाज के बारे में जानकारी हासिल की।वहीं कोविड सेंटर के तहत बनाए गए वार्ड का भी गहन निरीक्षण किया।कायाकल्प योजना के तहत हुए कार्यों का भी हाल जाना।टीम के डाक्टर क्षितिज पाठक व डाक्टर प्रियांसी ने चिकित्सालय के आपरेशन थियेटर,लेबर रूम,इमरजेन्सी कक्ष के अलावा कोविड-19 के अलावा बनाए गए वार्ड का भी गहन निरीक्षण किया।अन्य वार्ड में भर्ती मरीजों से चिकित्सकीय सुविधा के बाबत जानकारियां हासिल की।परिसर के साफ- सफाई व दवा,के वितरण को भी जांचा परखा गया।वहीं लखनऊ की राज्य स्तरीय टीम के अचानक पहुचने से स्वास्थ्यकर्मियों में हडकंप मच गया।वहीं कर्मचारी संयुक्त चिकित्सालय के वाह्य एवं आतंरिक कमियों को दुरूस्त करने में जुट गए।चिकित्सकों सहित,शैलेन्द्र कुमार,दिलशाद अहमद तमाम लोग मौजूद रहे।