कुचामन में जरूरत मन्दो को शनिवार को भी जांच कर दिए जाएंगे श्रवनयंत्र

कुचामन में महावीर इंटरनेशनल ने 93 की ओडयोमीटरी जाँच कर 74 को श्रवणयंत्र किये वितरण

महावीर इंटरनेशनलनेशल के सुभाष पहाडिया के अनुसार आज कम सुनाई देने वालो वह रुक रुक कर सुनने वालों के 93 जनो की जांच कर 74 जनो को श्रवणयत्र वितरण किए । शुभारंभ में भगवान महावीर के फोटो पर दीप प्रज्वलित वीर सुभाष पहाड़िया वीर जयकुमार जैन वीर कैलाश पांड्या वीर नंदकिशोर बिडसर वीर महेश जोशी वीर तेजकुमार बडजात्या वीर सुरेश गंगवाल वीर कमल मंडा ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया वीर संदीप पांड्या वीर आकाश पहाड़िया प्रवीण पहाड़िया वीर महेश लढा जीतेन्द्र राजपुरोहित राजेश अग्रवाल अजमेर के डाक्टर दीपक दाधीच सुरेश मेहरा कमल मोयल जुगल शर्मा ईस्लाम व मास्टर मोहम्मद शकील ने सेवाए देकर शिविर में सहयोग किया ।

जरुरत मंद लोगो की भीड़ को देखते हुए संस्था द्वारा दिनांक 12/9/20 शनिवार को भी शिविर जारी रहेगा । बाकी बचे हुए को ओडोमीटरी जांच कर जरुरत मंदो जन को श्रवणयत्र महावीर भवन में महावीर इंटरनेशनल कुचामन द्वारा वितरण किए जायेगे अशोक अजमेरा रामावतार गोयल बताया की शीविर का समय सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रखा गया है सभी अपने आधार कार्ड कि फोटो कॉपी साथ लाना जरूरी है । उपरोक्त जानकारी सुभाष पहाड़िया ने दी ।