कुचामन में लायंस क्लब का कोरोना के विरुद्ध युद्ध जारी

लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा मार्च माह से ही कोरोना के विरुद्ध जंग जारी है। मार्च माह में क्लब द्वारा कोरोना से बचाव व सावधानियों हेतु विशाल जन जागरण अभियान चलाया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में पंपलेट वितरण, स्टीकर, ऑटो द्वारा प्रचार तथा मुख्य बस स्टैंड पर बड़ा कैंपस बनाकर लोगों को आयुष काढ़ा पिलाया गया, सैनिटाइजर वितरण तथा हजारों की संख्या में फेस मास्क वितरित किए गए। चिकित्सा कर्मियों को पीपीई किट प्रदत किए जाने के साथ माह जून में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में नगर के सभी परीक्षा केंद्रों के हजारों विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु तापमान मापन, हैंड वास तथा फेस मास्क वितरित किए गए। क्लब अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि लायंस क्लब कुचामन सिटी की कोरोना के विरुद्ध यह जंग अनवरत जारी है, इसी क्रम में 15 सितंबर मंगलवार को लायंस क्लब व गायत्री शक्तिपीठ के संयुक्त तत्वाधान में 251 अभिमंत्रित तुलसी के पौधे मय गमले घर-घर नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे, जो ऑक्सीजन व इम्यूनिटी बढ़ाने का सर्वश्रेष्ठ उपाय है। क्लब सचिव हेमराज पारीक ने बताया कि भारत देश शीघ्र ही करोना मुक्त हो ऐसी प्रार्थना गायत्री मंदिर में 15 सितंबर मंगलवार को प्रातः 7:00 बजे यज्ञ आहूत करके की जाएगी। गायत्री परिवार के प्रतिनिधी जितेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कोविड 19 के मध्येनजर राजकीय दिशानिर्देश की अनुपालना की जायेगी।