भाजपा नेत्री व समाजसेविका श्रीमति सुनीता रांदर रेलवे सलाहकार समिति में सदस्य नियुक्त

भाजपा नेत्री नागौर जिला देहात महिला अध्यक्ष व प्रमुख समाजसेविका श्रीमति सुनीता रांदर को केन्द्रिय रेलवे बोर्ड ने उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल में रेलवे परामर्शदात्री समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है ।

श्रीमति रांदर के रेलवे समिति का सदस्य नियुक्त होने पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जाहिर की है ओर उम्मीद जतायी है की उनके द्वारा अब क्षेत्र की मांगे पूरजोर तरीके से उठायेंगी।