शहर मे सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए एक कारगर और अनोखा तरीका ढूंढा   दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोवंश के गले में डाले रेडियम पट्टी

शहर मे सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए एक कारगर और अनोखा तरीका ढूंढा


दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोवंश के गले में डाले रेडियम पट्टी

कुचामन सिटी :- शहर में गोवंश की वजह से होने वाले सड़क हादसों की घटनाओं को रोकने के लिए प्रकाश कुमावत के सौजन्य से भगतसिंह यूथ ब्रिगेड ने अनोखी पहल की है शहर में गोवंश को रेडियम बेल्?ट पहनाने का काम चल रहा है प्रकाश कुमावत के सौजन्य से भगत सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा जारी इस पहल से सड़क हादसों में कमी आने की उम्मीद है बता दें कि शहर में विचरण करने वाले गोवंश की वजह से आए दिन कोई ना कोई हादसा होता ही रहता है इस बात से जनहित की परेशानी को देखते हुए भगतसिंह यूथ ब्रिगेड ने नई तरकीब निकालते हुए सड़कों पर घूम रहे गोवंश के गले में रेडियम की पट्टी डाल रहे हैं इससे यह होगा कि जब कोई वाहन सड़क से गुजरेगा गोवंश के गले मे रेडियम दुर से चमकने लगेगा जिससे वाहन चालक अपने वाहन को समय रहते नियंत्रित कर लेगा और हादसे से बच जायेगा जिसको लेकर भगतसिंह यूथ ब्रिगेड की इस कार्य की शहर वासियों ने जमकर सराहना की

बता दें कि जानवरो के कारण होने वाले हादसों में जहां वाहन चालक चोटिल होते हैं वही पशु भी घायल हो जाते हैं बड़े वाहनों की टक्कर से तो कई पशुओं की मौत भी हो जाती है

भगतसिंह यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष मुन्नालाल काछवाल का कहना है कि अभियान के तहत प्रतिदिन पशुओं के गले में रेडियम का पट्टा बांधा जाएगा ताकि रात के अंधेरे में रेडियम का पट्टा चमकने से सड़क पर बैठे जानवरों का पता चल सके जिससे सड़क पर बैठे रहने वाले पशुओं के कारण आए दिन हो रहे हादसों में कुछ हद तक विराम लग सके!

प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया का कहना है कि यह रेडियम इन पशुओं के गले में एक सिंगल का काम करेंगी ऐसे में रात के दौरान वाहनों की लाइट से ये रेडियम चमकने लगेगी जिससे इस तरह के सड़क हादसा में कमी लाई जा सकेगी उनके मुताबिक पशु सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं इस पहल से जनता का सहयोग मिलता रहा तो इसी तरह से आगे और भी गंभीर समस्याओं का निस्तारण करवाने के लिए कार्य किया जाता रहेगा !

इस मौके पर. गोविंदलाल किरोड़ीवाल , नटवरलाल राजोरिया, नंदलाल राजोरिया, सवालाल बंजारा , मुकेश बंजारा नेमिचन्?द बंणजारा , ईश्वर सिंह शेखावत , (भानु बन्ना ) आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे