अवैध मादक पदार्थ 1.5 किलो गांजे के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार,गंगधार पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही

चौमहला/अमित अग्रवाल। झालावाड जिले की गंगधार पुलिस ने जिला पुलिस अधीक्षका डॉ.किरण कंग के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की रोकथाम व तस्करो की धरपकड़ अभियान के तहत कार्यवाही करते करीब डेढ़ किलो गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया। गंगधार वृत डीएसपी बृजमोहन मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर गंगधार पुलिस ने चौमहला के कोलवी मार्ग पर नाकेबंदी कर रखी थी। उसी दौरान एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई जिसके पास 1 किलो 525 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने आरोपी तस्कर रईस खा पुत्र कालू खान निवासी चौमहला को एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर कार्यवाही की। पूछताछ के दौरान आरोपी ने यह गांजा शामगढ़ मध्यप्रदेश निवासी नदीम बेग से खरीद कर लाना बताया। जिसके आधार पर गंगधार थाना पुलिस मादक पदार्थ तस्करी से जुड़े नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। कार्यवाही करते समय पुलिस टीम मे एसएचओ संजय मीणा, एएसआई त्रिलोकचंद, कांसटेबल जितेंद्र सिंह, मुकेश कुमार, विनीत कुमार, दयाचंद और श्रवण कुमार रहे।