दीपावली पर्व पर शिक्षाकर्मियों को संविलियन करे सरकार :- राजेश पांडेय

सवांददाता दिलीप जादवानी@धमतरी:-दीपावली पर्व पर शिक्षाकर्मियों को संविलियन करे सरकार, संविलियन से वंचित शिक्षाकर्मी संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय ने मांग की कि सरकार द्वारा जनघोषणा पत्र में उल्लेखित 2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षा कर्मियों को संविलियन किया जाए बता दे कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा संविलियन के लिए 8 वर्ष की बाध्यता रखी गई थी जिसे दूर कर 2 वर्ष में समस्त शिक्षा कर्मी का संविलियन किये जाने हेतु कांग्रेस ने अपने जनघोषणा पत्र में उल्लेख किया था किंतु आज पर्यन्त तक इसका क्रियान्वयन नही किया गया है। शिक्षा कर्मियों को तब सरकार ने एक और झटका दे दिया जब सरकार ने नयी भर्ती निकालकर सीधे शिक्षा विभाग में भर्ती की कार्यवाही शुरू की जिसे लेकर संविलियन से वंचित शिक्षा कर्मियों द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर भी की गई। संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष राजेश पांडेय ने सिटीअपडेट सवांददाता से खास चर्चा में कहा कि हमे सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में करी जा रही भर्ती से कोई परेशानी नही है बस हमारी मांग है कि भर्ती के पहले समस्त शिक्षा कर्मी जिनका 2 वर्ष पूर्ण हो चुका है उनका संविलियन सरकार पहले करे। ताकि वरिष्ठता आदि को लेकर मतभेद ना बना रहे। शिक्षा कर्मी वर्ग सदैव शोषित रहा है न समय पर वेतन मिलता है न ही अन्य सुविधाएं जिसे लेकर 15 वर्षो के संघर्ष के बाद पूर्ववर्ती सरकार द्वारा 8 वर्ष की बाध्यता के बाद संविलियन की घोषणा की गई और। 8 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षा कर्मियों का संविलियन भी किया गया। शेष बचे शिक्षा कर्मियों के संविलियन के सम्बंध में कांग्रेस द्वारा जनघोषणा पत्र में 2 वर्ष पूर्ण करने के बाद संविलियन किये जाने की बात की गई थी किन्तु सरकार के तत्कालीन मंत्रीयो द्वारा प्राप्त आश्वाशन के बाद भी अभी तक आधिकारिक तौर पर इसे लागु नही किया गया है।अतः समस्त संविलियन से वंचित शिक्षा कर्मियों को सरकार दीपावली के पूर्व संविलियन का सौगात दे।