वार्ड 16 में 130 लोगो ने कोरोना संक्रमण की जांच हेतु दिए सेम्पल  


:निवर्तमान पार्षद बेचरलाल भोई के नेतृत्व में वार्ड में लगाया गया शिविर

:निवर्तमान सभापति ने कहा कोरोना की जंग में,सतर्कता ही सुरक्षा है

डूंगरपुर - शहर में कोरोना संक्रमण की जांच हेतु जिला प्रशासन,जिला चिकित्सा विभाग और स्वच्छ राजस्थान ब्रांड एम्बेसडर एवं निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता की पहल पर शहरी क्षेत्र में वार्डवार कोरोना संक्रमण की जांच हेतु शिविर लगाने का क्रम सोमवार से शुरू हुआ था,जिसमे पहले शिविर में वार्ड 22 के निवर्तमान पार्षद महिपाल जोहियाला के नेतृत्व में वार्ड के 122 लोगो के कोरोना संक्रमण की जांच हेतु सेम्पल लिए गए थे और सभी सेम्पल नेगेटिव आये। वही बुधवार को वार्ड 16 के निवर्तमान पार्षद बेचारलाल भोई के नेतृत्व में वार्ड 16 के भोईवाडा नोहरे में कोरोना जांच केम्प लगाया गया जिसमे वार्ड के 130 लोगो ने कोरोना जांच के सेम्पल दिए। इस अवसर पर वार्ड के निवर्तमान पार्षद बेचारलाल ने सबसे पहले कोरोना की जांच कराकर जागरूकता का परिचय दिया। निवर्तमान पार्षद भोई ने बताया की वार्ड के लोगो ने कोरोना की जाँच हेतु आगे आकर रजिस्ट्रेशन कराया और सेम्पल दिए,हमने वार्ड 22 के निवर्तमान पार्षद महिपाल जोहियाला और वार्ड 6 के निवर्तमान पार्षद अशोक सिंह के नेतृत्व में दो दिन से वार्ड में लोगो को कोरोना की जांच हेतु प्रेरित किया और आज वार्ड के एक साथ 130 लोगो ने कोरोना की जांच हेतु सेंपल देकर जागरूकता का परिचय दिया। शिविर का नेतृत्व कर रहे महिपाल जोहियाला ने बताया कि जिला प्रशासन,चिकित्सा विभाग और निवर्तमान सभापति के निर्देशों पर शहर के प्रत्येक वार्ड में कोरोना की जांच हेतु शिविर लगाये जा रहे है अगला शिविर वार्ड 6 और वार्ड 7 का शिविर विजय स्कूल में लगाया जाएगा वार्डवासी निवर्तमान पार्षद से सम्पर्क कर रजिस्ट्रेशन कराये। इधर स्वच्छ ब्रांड एम्बेसडर और निवर्तमान सभापति के.के.गुप्ता ने वार्ड में अधिक से अधिक वार्डवासियों द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच कराई उसके लिए वार्डवासियों की जागरूकता हेतु धन्यवाद अर्पित किया वही वार्ड के निवर्तमान पार्षद बेचारलाल और टीम का नेतृत्व कर रहे महिपाल जोहियाला और अशोक सिंह और उनकी टीम को सफल आयोजन हेतु बधाई दी। गुप्ता ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है जिसका बचाव ही एक उपचार है,हमें स्वयं को सुरक्षित रखकर दुसरो को सुरक्षित रखना है जिसके लिए हम शहरवासी सबसे पहले आगे आकर अपनी अपनी कोरोना संक्रमण की जांच कराये जिसके लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने हमारे अनुग्रह पर शहर में वार्ड अनुसार केम्प लगाना शुरू किया अब जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग को सहयोग करते हुए अपने सहित अपने परिवार की आगे चलकर जांच कराये और शहर को सुरक्षित और स्वस्थ रखने हेतु एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाए। गुप्ता ने शहरवासियो से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की जंग में केवल सतर्कता ही बचाव है इसके लिए सभी शहरवासी इस वैश्विक बिमारी की जांच कराये और अब जांच में पोजेटिव आये संक्रमित व्यक्ति को होम कोरोंटाइन ही किया जायेगा इसलिए वार्डो के शिविर में रजिस्ट्रेशन कराकर संक्रमण की जांच कराये। इस अवसर पर टीम के फखरुद्दीन बोहरा,नगीनलाल जैन,विजेंद्र साद,लाल शंकर पाटीदार,स्वच्छता दूत पंकज जैन नवकार,राजेश डेंडु,नयन सुथार,चिराग व्यास,अल्पेश जैन,अमित टेलर,गोपाल मराठा,वार्डके प्रकाश भोई,जीतेन्द्र भोई,सूरजमल भोई,शंकर भोईमौजूद रहे