राजस्थान सरकार द्वारा गौ संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 2016 में किए गए संशोधन को निरस्त करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

डग/अमित अग्रवाल। झालावाड़ जिले के डग कस्बे में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल प्रखंड डग द्वारा विहीप जिला उपाध्यक्ष देवीसिंह कल्याणपुरा,प्रखंड अध्यक्ष गोपाल सिंह एवं प्रखंड उपाध्यक्ष लालचंद प्रेमी की अगुवाई में राजस्थान सरकार द्वारा गौ संरक्षण एवं संवर्धन अधिनियम 2016 में किए गए संशोधन (14 मई 2020) को निरस्त करने हेतु ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम डग तहसील मुख्यालय पर नायब तहसीलदार मनोज खत्री को दिया गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक एंव उपसरपंच डग सुरेश कुमावत काका ने ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी है कि 1-राजस्थान स्टांप (संशोधन) अधिनियम 1988 (1999 का अधिनियम संख्या 14) में किए गए संशोधन को तुरंत प्रभाव से निरस्त किया जाए।
2- वर्तमान में लगभग 1980 पंजीकृत गौशालाओं को सहायता राशि मिल रही है अतः 200 गौवंश की बाध्यता समाप्त कर राजस्थान राज्य में पंजीकृत सभी छोटी-बड़ी गौशालाओं को सहायता राशि दी जाए।
3- वर्तमान में प्रति गौवंश बड़ा गौवंश 40 रुपये एवं छोटा 20 रुपये में बढ़ोतरी की जाए एवं एक वित्तीय वर्ष में 180 दिन के स्थान पर 365 दिन की सहायता दी जाए इस मौके पर बजरंग दल प्रखंड संयोजक मेहरबान सिंह राजपूत डग ग्राम पंचायत के जनसेवक दिलीप सिंह मंडलोई बजरंग दल गौरक्षा प्रखंड प्रमुख हिमांशु सोनी,नगर संयोजक प्रकाश लोधा,राधाकृष्ण गौशाला समिति के अध्यक्ष ललित अग्रवाल डग ग्राम पंचायत के वार्ड पंच गुमान सिंह,पूर्व वार्ड पंच विक्रम बागरी आदि मौजूद रहे।