नगर पंचायत के सौतेले व्यवहार से वार्ड वासी नाराज

नगर पंचायत के सौतेले व्यवहार से वार्ड वासी नाराज

नगर पंचायत के अधिकारी व उच्च पदों में बैठे जनप्रतिनिधियों के ऊपर लगाया सौतेले व्यवहार का आरोप

नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर 11 व 12 के निवासी अपने पार्षदों के साथ नगर पंचायत नगरी के सीएमओ को मौखिक शिकायत करने नगर पंचायत पहुंचे वार्ड वासियों ने नगर पंचायत के अधिकारी व उच्च पदों में बैठे जनप्रतिनिधियों के सौतेले व्यवहार से तंग आकर अपनी पीड़ा सुनाते हुए बताया कि हमारे द्वारा वार्ड नंबर 12 में घुमंतु प्रजाति के लोगों को वार्ड से बाहर करने व उस स्थान में सोसाइटी भवन का निर्माण करने व नापा द्वारा कराया जा रहा निर्माण कार्य मैं भी वार्ड की उपेक्षा की जा रही है जिसमें वार्ड की अनदेखी होती देख वार्ड वासियों द्वारा मौखिक नगर पंचायत में आकर सीएमओ के सामने विरोध विरोध प्रदर्शन किया वार्ड पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा ने बताया कि हम दोनों पार्षद भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले जीत के आए हैं और नापा में भी हमारी सरकार है इसके बावजूद हमारे वार्ड को 14 वित्त के काम में भारी उपेक्षा की गई है नापा द्वारा एक वार्ड में 30 से 35 लाख रुपया का काम वह हमारे वार्ड में ₹200000 का भी निर्माण कार्य की स्वीकृति नहीं कराई गई है जिससे हमारे वार्ड की उपेक्षा किया जाना प्रतीत होता है जो न्याय संगत नहीं है हमारी मांग है कि सभी वार्डों में एक समान काम दें अन्यथा हमारे व वार्ड वासियों के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा वहीं वार्ड पार्षद अश्वनी निषाद ने बताया कि हमारे वार्ड में घुमंतू प्रजाति के बाहरी लोग आकर डेरा जमा दिए हैं जो नशे की हालत में अभद्र व्यवहार करते हैं जिससे वार्ड मैं अशांति का माहौल है हमारे द्वारा नगर पंचायत में कई बार लिखित व मौखिक शिकायत किया जा चुका है कि ऐसे असामाजिक तत्वों को हमारे वार्ड से कहीं दूर भेजा जाए और जिस स्थान पर वह बंजारा प्रजाति के लोग रह रहे उस पर नगर पंचायत द्वारा दुकान का निर्माण किया गया है जो देखरेख के अभाव में जर्जर हो रहा है उसको नियंता बेरोजगार व्यापारी भाइयों को दिया जाए जिससे उसी स्थान का स्वरूप बदल सके और बेरोजगार भाइयों को रोजगार मिल सके