जिला पुलिस विशेष टीम और दो थानो की 5 कानूनी कार्यवाही


अवैध बजरी और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही
पाँचो ताबड़तोड़ संयुक्त कार्यवाही में 6 आरोपियों गिरफ्तार हुए
डूंगरपुर।जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन पर जिला पुलिस विशेष टीम और जिले के सागवाड़ा और वरदा थाना क्षेत्र में अलग अलग पांच कार्यवाहियों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार के संबधित थानों को सौपा।जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि पहली कार्यवाही जिसमे सागवाड़ा थाना क्षेत्र की ओबरी चौकी अंतर्गत बजरी से भरे ट्रेक्टर के साथ पाडलिया निवासी हेमंत रोत को गिरफ्तार कर आरोपी को मय बजरी से भरा ट्रेक्टर डीएसटी ने ओबरी चौकी को सुपुर्द किया।दूसरी कार्यवाही में डीएसटी टीम और ओबरी चौकी इंचार्ज ने ओबरी गाँव मे नई आबादी पुलिया पर नाकाबंदी कर अवैध तरीके से मोटरसाइकिल द्वारा 70 बोतल शराब परिवहन करते आरोपी रमेश डामोर और नाना मीणा को गिरफ्तार किया।तीसरी कार्यवाही डीएसटी टीम और वरदा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आंतरी चौकी के पास नाकाबन्दी कर पिकअप वाहन को रोकना चाहा लेकिन नाकाबंदी तोड़ वाहन चालक भागने में सफल हो गया जिस पर पीछा करते हुए पुलिस ने सीतामाता मन्दिर के पास वाहन को पकड़ लिया।पुलिस ने वाहन चालक आरोपी अरविंद भोई निवासी आंतरी को गिरफ्तार किया और वाहन समेत 5 कर्टन अंग्रेजी शराब को जब्त कर आगे कानूनी कार्यवाही पुलिस थाना वरदा कर रही हैं।चौथी कानूनी कार्यवाही जिसमे सागवाड़ा थाना क्षेत्र के ठाकरडा गांव में आरोपी कचरू पाटीदार से देशी शराब प्रिंस के 56 पव्वे बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पाँचवीं कार्यवाही सागवाड़ा थाना इलाके के पाड़वा गाँव में आरोपी चेतन कलाल से 20 बोतल देशी शराब जब्त कर गिरफ्तार किया।