वीर तेजा फोर्स कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन।

हनुमानपुरा, मोतीपुरा में आयोजित वीर तेजा फोर्स कब्बडी प्रतियोगिता का उदघाटन किया गया जिसमे अतिथियो का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।अतिथियो ने बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये । खेल से शरीर का शारीरिक विकास होता हैं इस अवसर पर श्री वीर तेजा सेना अध्यक्ष महेन्द्र रॉयल टोडास , टोडास सरपंच प्रतिनिधि बलराज रॉयल,नंगवाडा सरपँच मनोज लोरा, राजलिया सरपँच राजकुमार सोनी, इण्डाली सरपँच किशन सामरिया ,मुवाना सरपँच प्रतिनिधि सम्पत,अशोक पचार ,राजेन्द्र रेवाड, विकास रॉयल मौजूद रहे।