लाल कुआं से युवती का हुआ अपहरण ,कोतवाली के बाहर मचा हंगामा

रात्रि भोजन करने के बाद शनिवार रात सहेलियों के साथ कोतवाली से लगी सड़क पर टहलने के लिए निकली युवती को कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। शनिवार रात्रि 10:00 बजे नगर के वार्ड नंबर 4 निवासी आविद अली की 19 वर्षीय पुत्री इफरा अपनी तीन सहेलियों के साथ कोतवाली से सजी हुई सड़क पर टहलने के लिए निकली हुई थी तभी टांडा जंगल की ओर से उनके बगल में आकर रुकी उसमें से उतरे तीन युवकों ने इफरा को पकड़ कर कार में बैठा लिया यह देख कर उसकी सहेलियां ने शोर मचाना शुरू कर दिया आसपास में मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक कार चौराहे से होते हुए हल्द्वानी की ओर मुड़ गई कोतवाली के ठीक बगल से अपहरण के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है युवती की बरामदगी को लेकर लोगों ने कोतवाली का घेराव किया नारे बाजी लगाते हुए कोतवाली का घेराव किया यह सब देख कर पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए 11:30 बजे रात्रि राष्ट्रीय राज्य मार्ग जाम करने का प्रयास कर रहे लोगों को पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए सफल नहीं होने दिया इसकी जानकारी लगते हैं एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव रात्रि 12:00 बजे तुरंत लाल कुआं कोतवाली पहुंचे परिजनों से बात करते हुए उन्होंने तुरंत ही तीन पुलिस टीम का गठन किया युवती की खोज में हल्द्वानी की तरफ रवाना किया।