उदवासित बेरोजगार सहकारी श्रम संविदा समिति का चुनाव हुए सम्पन्न।। सोनभद्र उदवासित बेरोजगार सहकारी श्रम संविदा समिति लिमिटेड परसवार राजा (खड़िया) का निर्विरोध चुनाव हुआ संम्पन्न।।

सोनभद्र उदवासित बेरोजगार सहकारी श्रम संविदा समिति लिमिटेड परसवार राजा (खड़िया) का निर्विरोध चुनाव हुआ संम्पन्न।।

जिला सहायक सहकारी निर्वाचन अधिकारी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता सोनभद्र द्वारा बीते 1 अगस्त को जनपद सोनभद्र की सहकारिता गन्ना आवास मत्स्य उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण हथकरघा वस्त्र उद्योग खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम दूध तथा उद्योग विभाग की निर्वाचन योग्य / अवशेष समस्त प्राम्भिकसहकारी समिति के प्रबन्ध कमेटी सभापति उपसभापति एवं अन्य संस्थाओं में भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों के निर्वाचन का कार्यक्रम राज्य सहकारी समिति निर्वाचन नियमावली के नियम संख या 33 ख अधीन प्रकाशित किया गया था । जिसमे अंतिम मतदाता सूची का प्रदर्शन 17 अगस्त 10 बजे से 2 बजे तक था अंतरिम मतदाता सूची का आपत्ती पर दाखल के लिए 19 अगस्त 10 बजे से 4 तक था मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्ती का निस्तारण
पर दाखलि के लिए 19 अगस्त 10 बजे से 4 बजे तक था मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्ती का निस्तारण 20 अगस्त 10 बजे से 2 बजे तक था इसी क्रम में उदवासित बेरोजगार सहकारी श्रम संविदा समिति लिमिटेड परसवार राजा खडिया सोनभद्र में अमरजीत पुत्र लक्ख चरण कमलेश कुमार यादव पुत्र बृजबिहारी यादव रेवती देवी पत्नी विश्वनाथ यादव , बिरुहूल देवी पत्नी रामनरेश कुशवाहा मीरा देवी पत्नी योगेंद्र सिंह , रामसुभग पटेल पुत्र सालिकराम रामकृपाल कुशवाहा पुत्र बालजीत कुशवाहा लालबाबू वर्मा पुत्र मोतीलाल वर्मा शेतपाल वर्मा पुत्र रामरक्षा वर्मा द्वारा 2 सितंबर को निर्विरोध चुनाव जीते जिसमे सभापति कमलेश कुमार यादव और उपसभापति मीरा देवी ने चुनाव में निर्विरोध जीत हासिल की है ।