मनोज दुबे की हत्या पर त्वरित कार्यवाही हेतु ज्ञापन देकर न्याय की मांग

कालपी ( जालौन) से शोभित पांडेय की रिपोर्ट
राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के प्रदेश प्रभारी आईटी सेल आदित्य नगाइच एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता संघ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष किशन शुक्ला ने मुख्य भूमिका निभाते हुए प्रकरण को संज्ञान में लेकर आज उपजिलाधिकारी कालपी को औरैया के दिबियापुर में मनोज दुबे की हत्या पर त्वरित कार्यवाही हेतु ज्ञापन देकर न्याय की मांग की ।
ज्ञापन के मुख्य बिंदु - प्रदेश में लगातार हो रही ब्राह्मण हत्या पर अंकुश लगाने की मांग,
पीड़ित परिवारों को 25 लाख रुपए मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग�
इस बीच राष्ट्रीय ब्राह्मण एकता संघ एवं राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा युवा टीम के पदाधिकरी जिनके नाम क्रमशः पंडित प्रत्युष तिवारी , अंकुर द्विवेदी , राहुल द्विवेदी, अभय नगाइच, अंकुर मिश्रा , शिवम् दुबे, प्रतीक नगाइच , शनि शुक्ला , सूर्यांश शुक्ला इत्यादि मौजूद रहे ।