चंडीगढ़ में 16 सितंबर से शुरू होगी इंटर स्टेट बस सेवा बाहरी राज्यों की बस अब चंडीगढ़ में आ सकेंगी

चंडीगढ़ में अनलाक 16 सितंबर से शुरू होगी इंटर स्टेट बस सेवा शुरू बाहरी राज्यों की बस अब चंडीगढ़ में आ सकेंगी


चंडीगढ़,करोना संक्रमण के चलते पिछले 5 महीनों से बंद बस सर्विस फिर से शुरू होगी चंडीगढ़ प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 16 सितंबर से इंटर स्टेट बसो का संचालन किया जाएगा 16 सितंबर से चंडीगढ़ सीटीयू की बस से पंजाब हिमाचल प्रदेश जम्मू हरियाणा सहित अन्य राज्यों में जा सकेगी और वहां से आ भी सकेंगे बसों में सफर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना जरूरी किया है

हालांकि करोना को देखते हुए बस समय आप तभी बैठ पाएंगे जब आपने मास्क लगाया होगा बसों की टिकटें ऑनलाइन या फिर बस में ही मिलेगी वही पूरी यात्रा के दौरान सवारियों को मास्क लगाकर रखना पड़ेगा सभी बस से 50फसिदी सवारियां के साथ ही फिलहाल चल पाएंगी इंटर स्टेट बसो की मूवमेंट पूरी तरह से खोल दी गई है यात्रा पूरी होने के बाद बस को सैनिटाइजर किया जाएगा

सीटीयू की बसों में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने का पूरी तरह अवस्था की जाएगी यात्रा शुरू करने वाले स्थान पर पहले बसों को सैनिटाइज किया जाएगा यात्रा पूरी होने के बाद फिर से दोबारा सैनिटाइजर किया जाएगा