कुचामन में परीक्षार्थियों के हैंडसैनेट्राईज करवाकर मास्क बांटे व नापा तापमान

कुचामन सिटी, दिनांक 04-09- 2020 राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पूरक परीक्षा के दूसरे दिन 114 विद्यार्थियों की लायंस क्लब की ओर से थर्मल स्क्रीन कर हाथ सैनिटाइज करवाकर जिन छात्रों ने मास्क नहीं पहन रखे थे उनको मास्क वितरित कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया गया। इस दौरान क्लब अध्यक्ष लायन श्यामसुंदर सैनी, निवर्तमान सचिव लायन आशीष मंत्री, लक्ष्य सैनी, प्रधानाचार्य राकेश कुमार, व्याख्याता मंजू देवी, व्याख्याता पंकज पारीक व पर्वेक्षक प्रद्युम्न शर्मा आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।