डेगाना से फुलेरा मार्ग अब सीधा जुड़ेगा जम्मू-कश्मीर से

भारतीय रेलवे अक्टूबर से नयी समय सारणी लागू करने की तैयारी कर रहा हमें जिसमें रेलवे मंत्रालय द्वारा कई बड़े बदलाव किये जा रहे हैं इसी क्रम में रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को बन्द किया जा रहा हैं तो कुछ ट्रेनों के मार्ग में कटौती की जा रही हैं तो वही कई ट्रेनों को विस्तार भी दिया जा रहा है इसी क्रम में रेलवे ने उत्तर रेलवे के अधीन आने वाली ट्रेन बाड़मेर जैसलमेर से दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस के संचालन में बड़ा बदलाव करते हुए इसे जम्मू तक विस्तार देने का फैसला किया है । वर्तमान में इस ट्रेन के आधे रेक बाड़मेर से व आधे रेक जैसलमेर से चलकर जोधपुर में एक होकर दिल्ली जाते है लेकिन अब नयी समय सारणी के अनुसार ये ट्रेन 4 दिन जैसलमेर व 3 दिन बाड़मेर से चलेगी।

साथ ही रेलवे ने इस ट्रेन को लेकर एक बड़ा फैसला और किया है पहले ये ट्रेन दिल्ली पहुँचने के बाद नये नम्बर से दिल्ली से जम्मू तवी के लिए चलती थी अब रेलवे ने इस ट्रेन का लिंक खत्म करके इस ट्रेन को नये नम्बरों के साथ जैसलमेर बाड़मेर से सीधा जम्मुतवी के लिए चलाने का फैसला किया है । ये ट्रेन अब सप्ताह में 4 दिन जैसलमेर से व 3 दिन बाड़मेर के लिए चलेगी। इस ट्रेन के चलने से डेगाना मकराना कुचामन नावा सांभर के यात्रियों को जम्मू कश्मीर के लिये एक सीधी ट्रेन उपलब्ध हो जायेगी।