साढ़े उन्नीस लाख कीमत की अपमिश्रित शराब के साथ अमेठी कोतवाली पुलिस ने 5 अन्तर्जनपदीय सप्लायरों को दबोचा, 3 मौके से हुए फरार

बड़ी खबर यूपी के अमेठी से है जहां अमेठी कोतवाली पुलिस व एस ओ जी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अवैध अपमिश्रित शराब फैक्ट्री का भंडाफोड कर भारी मात्रा में अवैध अपमिश्रित शराब 71 ड्रम व 232 पेटियों में 6336 शीशी में कुल 5568 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब (कुल कीमत लगभग 19 लाख 48 हजार 800 रूपये ), 1850 खाली शीशी, 1350 रैपर,1355 बारकोड,06 डिब्बी कलर,1750 ढक्कन, 75 खाली गत्ते, 02 बन्डल सेलो टेप, 3.200 किग्रा0 यूरिया, 01 बोलेरो वाहन यूपी 44 जेड 0019, 01 अदद अपाचे मोटरसाइकिल यूपी 36 सी 2627 बरामद कर 05 अन्तर्जनपदीय अवैध शराब सप्लायर गिरफ्तार किया है।

एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि सी ओ पीयूष कांत राय ने नेतृत्व में अवैध अपमिश्रित शराब के विक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली अमेठी मय हमराह व एसओजी की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर देवरी बार्डर के पास से अभियुक्त शुभम अग्रहरी (चालक) व रमेश कुमार अग्रहरी मय बोलेरो के गिरफ्तार किया गया । बोलेरो वाहन यूपी 44 जेड 0019 की तलाशी से 100 पेटी में (4800 शीशी) में कुल 960 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब बरामद हुई ।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त रमेश अग्रहरी ने बताया कि मेरे कई पार्टनर हैं, चालक शुभम के घर इसका अवैध कारखाना चलता है। दोनो को साथ लेकर चालक शुभम अग्रहरी के घर ग्राम चतुर्भुपुर आये जहां फैक्ट्रीनुमा कारखाना से 03 अभियुक्त 1.राजेश अग्रहरी , 2.नागेन्द्र कुमार व 3.अर्जुन वर्मा को गिरफ्तार किया गया। घर के छत पर खड़े 03 अभियुक्त जान से मारने की नियत से पुलिस बल पर फायर कर दिये, घेर कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो खेत व जंगल का फायदा उठाकर भाग गये । पूछताछ में फरार अभियुक्तो का नाम 1.भीमसेन सिंह उर्फ राजू, 2.आशीष गुप्ता व 3.राजेश जायसवाल बताया । कारखाने से 132 पेटी में कुल 1536 शीशी में 307 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब, 66 प्लास्टिक के कंटेनर में कुल 3300 ली0 अवैध अपमिश्रत शराब, 05 ड्रम में कुल 1000 ली0 अवैध अपमिश्रत शराब, 1350 नकली रैपर वाह आरेंज, 1355 अदद बारकोड, नौरंज ब्रान्ड की 06 डिब्बी कलर, 1850 खाली शीशी, 1750 ढक्कन, 75 खाली गत्ते, 02 बन्ड सेलो टेप, 3.200 किग्रा0 यूरिया खाद, 01 अदद अपाची मोटरसाइकिल यूपी 36 सी 2627 बरामद हुआ।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इस अवैध धंधे का मालिक व सप्लायर भीमसेंन सिंह है । हम लोग मिलकर अवैध अपमिश्रित शराब तैयार करते हैं । शराब की तीव्रता बढाने के लिए यूरिया भी मिलाते है तथा प्लास्टिक की शीशियों में भरकर असली जैसा रैपर लगाकर सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ में ले जाकर भीमसेन सिंह बेचता है ।

पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई।

बाइट दिनेश सिंह,एसपी अमेठी

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट