“प्यार अंधा होता है" कहावत को चरितार्थ कर डाला अमेठी के प्रेमी जोड़ों ने

अमेठी : बड़ी पुरानी कहावत है कि प्यार अंधा होता है, इसमें उम्र, इज्जत व मर्यादा भी आड़े नहीं आता है। इस कहावत को चरितार्थ कर डाला अमेठी के जामों थाना क्षेत्र के अजबगढ़ निवासी युवक व युवती ने।खास बात ये भी है कि इस कथा में न प्रेमी ही कुंवारा है और न प्रेमिका ही कुंवारी है बल्कि दोनों के कुल मिलाकर 11 बच्चे भी हैं।

आइए अब आपको लिए चलते है उपरोक्त थाना क्षेत्र के अजबगढ़ गांव में जहां एक युवक के 4 बच्चे होने बाद भी 7 बच्चों की मां से प्यार हो गया। ये प्यार जब परवान चढ़ा तो दोनों प्रेमी जोड़ों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खायी और शादी करने पर अड़ गए। लोगों को जब इस रसभरी कहानी का पता चला तो क्षेत्र में ये चर्चा का विषय बन गया। लोग तरह तरह की बात भी करने लगे लेकिन प्रेमी जोड़ो को इन सब बातों से कोई फर्क ही नहीं पड़ा। आपको बता दें कि प्रेमी और प्रेमिका के उम्र में काफी अंतर भी देखने को मिला। दोनों के बच्चे भी काफी बड़े बड़े हो चुके हैं फिर भी बच्चों का ख्याल न कर दोनों ने एक साथ रहने की भी व्यवस्था कर ली जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है। "मियां बीबी राजी तो क्या करेगा काजी"