रेलवे मंत्रालय का नागौर जिले की जनता के साथ अन्याय पूर्ण फैसला

जागो नागौर वासीयों

रेलवे ने नागौर जिले की जनता को झटका देते हुए सफलता पूर्वक चल रही ट्रेन 12467/68 जैसलमेर जयपुर लीलण एक्सप्रेस को नागौर जिले से छिन कर उसका मार्ग परिवर्तन करते हुए नागौर मेडता रेण डेगाना मकराना कुचामन सांभर फुलेरा की जगह चुरू रतनगढ सीकर होते हुए चलाने की तैयारी कर रहा है ।
क्षेत्र की जनता के साथ ये बहुत बड़ा अन्याय होगा।

नागौर जिले की जनता जनप्रतिनिधियों व सामाजिक संगठनों से अपील है कि रेलवे के इस फैसले का विरोध करे। ये ट्रेन आवागमन के लिहाज से जिले की जनता की लाइफ लाइन मानी जाती हैं। इस ट्रेन के बन्द होने से जिले के लाखों लोगों को परेशानी का सामना उठाते हुए बसों व अन्य साधनों से यात्रा करनी पड़ेगी।